नहीं खत्म हो रही है hamas के साथ इजरायल की जंग, नेतन्याहू की इमेज पर लगा पैबंद

0
107
Israel v/s hamas war update

हम सभी जानते हैं कि 7 अक्टूबर से शुरू हुई Israel के साथ hamas की जंग अभी तक जारी है जिसका असर गाजा की सुरंगों के साथ-साथ Israel में भी दिख रहा है…7 महीने से जंग का कोई परिणाम ना निकलने पर जनता गुस्से में है…अपने ही प्रधानमंत्री नेतन्याहू से खफा है…उनके फैसले की जमकर आलोचना हो रही है और कह रही है कि इतना इंफ्रास्ट्रक्चर खत्म होने के बाद भी, 7 महीने बीत जाने के बाद भी hamas की ओर से बंधक बनाए गए Israel नागरिकों को छुड़ाने में नेतन्याहू की सेना कामयाब नहीं हो पाई है…-Israel v/s hamas war update

जंग की शुरुआत से ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू hamas के खात्मे और बंधकों की सुरक्षित वापसी की बात कह रहे हैं…लेकिन अब तक सभी कई बंधक hamas की कैद में हैं…इसे लेकर इजराइली नागरिकों में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है…-Israel v/s hamas war update

अप्रैल 2024 में राजधानी तेल अवीव समेत 50 जगहों पर हजारों प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे…तब से आए दिन Israel में ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं…जिसमें प्रदर्शनकारी hamas की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाए जाने, नेतन्याहू के इस्तीफे और देश में जल्द चुनाव होने की मांग कर रहे हैं…

7 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान 253 लोगों को बंधक बनाया था…इनमें से करीब 130 इजराइली नागरिक अब भी hamas की कैद में हैं…नवंबर 2023 में एक हफ्ते का सीजफायर हुआ था…इसमें कई बंधकों को रिहा कराया गया था…इसके बाद से सीजफायर की तमाम कोशिशें जारी हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है और आज भी Israel सेना गाजा पट्टी पर मिस्र से सटे इलाके राफा बॉर्डर पर बम बरसा रही है…बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन चला रही है…-Israel v/s hamas war update

7 महीने से जारी इजराइल- hamas जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है…इनमें 15 hamas से ज्यादा बच्चे हैं…7 अक्टूबर को hamas के एक हजार से ज्यादा लड़ाके इजराइल में घुस गए थे… hamas ने दावा किया था कि उसने इजराइली शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं…तब 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी…और ढाई सौ से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया था…

hamas ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था…उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया…इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया… hamas के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है…दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे, जिसे लेकर हमास में जबरदस्त गुस्सा था और लगातार बदला लेने की बात कर रहे थे जो 7 अक्यूबर 2023 को पूरा हुआ…

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं…हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है…जिससे हमास के आतंकियों में जबरदस्त गुस्सा है…
इजराइली सेना राफा इलाके में अभी भी हमले कर रही है
क्या गाजा पट्टी पर Israel का कब्ज़ा होगा?
कब थमेगी Israel-हमास की जंग?
#israel #hamas #war #deadbody #netannyahu#hamas #israel #gaza #palestine #freepalestine #jerusalem #hezbollah #palestina #iran #jewish #savepalestine #antizionism #palestinianterror #idf #antisemitism #zionism #islam #holocaust #hamabeads #jew #trump #alaqsa #usa #stopantisemitism #turkey #antisemitismus #antisemitismo #holocaustdenial #holocaustsurvivor #palestinianterrorists#airrnews

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here