Israel-Hamas युद्ध के 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं…7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई ये जंग बीते दिनों के साथ और भी भयावह होती जा रही है जिसके पीछे है इजरायल की वो कसम जो तभी पूरी होगी जब पूरी की पूरी गाजा पट्टी खाक हो जाएगी और हमास के आतंकियों का जड़ से सफाया हो जाएगा…आतंकवादी संगठन हमास के हमले बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था और अब गाजा में वो होने जा रहा है जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा..
जंग के 100 दिन पूरे, सामने आया गाजा की तबाही का सीक्रेट प्लान
Israel-Hamas युद्ध के 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं…7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई ये जंग बीते दिनों के साथ और भी भयावह होती जा रही है जिसके पीछे है इजरायल की वो कसम जो तभी पूरी होगी जब पूरी की पूरी गाजा पट्टी खाक हो जाएगी और हमास के आतंकियों का जड़ से सफाया हो जाएगा…आतंकवादी संगठन हमास के हमले बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था और अब गाजा में वो होने जा रहा है जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा..
इजरायल अपने नागरिकों पर हुए आतंकवादी संगठन हमास के हमलों के बाद से ही इंतकाम की आग में जल रहा है…इसका बदला लेते हुए उसने गाजा पर जमकर बमबारी कर रहा है, हमास के 90 फीसदी से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर रहा है…वहीं हमास के आका मिडिल ईस्ट और वेस्ट एशिया के देशों में दुबके बैठे हैं…जंग के 100 दिन से ज्यादा होने के बाद इजरायल का बदला अभी पूरा नहीं हुआ है…इसलिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर फाइनल असॉल्ट से जुड़ा वो फैसला लिया है जिसके बारे में सुनकर हमास जैसे आतंकी की भी रूह कांप जाएगी…
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि मिस्र और गाजा के बीच की सीमा को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए ताकि हमास के आतंकियों का सेफ हैवेन एक्जिट बंद हो सके…जिससे गाजा पट्टी पर पूरी तरह से नियंत्रण किया जा सके…नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल तब तक युद्ध खत्म नहीं करेगा जब तक वो फिलाडेल्फी कॉरिडोर को पूरी तरह से बंद नहीं कर देता जो कि मिस्र और गाजा के बीच की सीमा पर बफर जोन के रूप में काम करने वाली 14 किलोमीटर लंबी पट्टी है…हमास का हर आतंकी इसका इस्तेमाल सेफ एंट्री और एक्जिट के लिए करते हैं…दूसरे देश से जुड़े होने की वजह से यहां पर सीधा हमला करना इजरायल के लिए मुश्किल है…
इजिप्ट यानि मिस्र इजरायल को इस गलियारे में सैन्य अभियानों के खिलाफ चेतावनी दे चुका है…मिस्र की सरकारी मीडिया अहराम ऑनलाइन ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था कि फिलाडेल्फी कॉरिडोर में किसी भी इजरायली घुसपैठ को 1979 की मिस्र-इजरायल शांति संधि का उल्लंघन माना जाएगा…ऐसे में नेतन्याहू का ये फैसला शत-प्रतिशत लागू कराना आसान नहीं होगा….Israel-Hamas
नेतन्याहू अपने देश की सुरक्षा की सबसे बड़ी चिंता का स्थाई समाधान निकालना चाहते हैं लेकिन मिस्र की धमकी उसने इस प्लान में बड़ी बाधा बनकर सामने आ रही है…नेतन्याहू पूरी दुनिया से कह चुके हैं कि हम हमास को नष्ट कर देंगे, गाजा में हथियार नाम की चीज नहीं रहने देंगे…खासकर वो सैन्य उपकरण और घातक हथियार जिनसे आए दिन इजरायल को निशाना बनाया जाता है…
इजरायल गाजा को मिस्र से इसलिए काटना चाहता है कि उसे दो दिशाओं से लगने वाली इजरायली सीमा की सुरक्षा करनी है…भौगोलिक स्थितियों की बात करें तो भूमध्यसागरीय तट और हवाई क्षेत्र हर जगह इजरायल को चौकन्ना रहना पड़ रहा है…राफाह सिटी में मिस्र के साथ लगी यह क्रासिंग सीमा को पार करने का एकमात्र प्वाइंट है जो इजराइल द्वारा नियंत्रित नहीं है…ऐसे में नेतन्याहू पूरी तरह से फिलाडेल्फी कॉरिडोर के बंदकर हमास की लाइफ लाइन काटना चाहते हैं लेकिन वो इसे कैसे करेंगे इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया..Israel-Hamas.
क्या हमास फिलाडेल्फी कॉरिडोर के बंद करने में कामयाब होगा?
फिलाडेल्फी कॉरिडोर को बंद करने के लिए इजरायल क्या करेगा?