Lower 01 – National Security Alert: ISIS Presence in India
Lower 02 – Uncovering the Truth: ISIS Terrorists Arrested
Lower 03 — Ahmedabad Airport: A Target for Terrorism?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….गुजरात एटीएस को आतंकवाद से जुड़ी बहुत बड़ी सफलता मिली है….गुजरात एटीएस ने Ahmedabad एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है….पूछताछ के दौरान ये बात पता चली है कि चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं….गुजरात एटीएस फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है….आतंकी किस इरादे से Ahmedabad एयरपोर्ट पर आए थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है….-ISIS Presence in India
हालांकि सूत्रों के मुताबिक, ये चारों आतंकी देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे….शुरूआती जांच में ये बात पता चली है कि ये आतंकी श्रीलंका से वाया चेन्नई Ahmedabad पहुंचे थे….टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया…ऐसा माना जा सकता है कि ये गुजरात में 26/11 हमले को दोहराने की साजिश रच रहे थे…गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक सीक्रेट ऑपरेशन में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे….
उसी दौरान 3 और आतंकियों के आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में छापेमारी की और श्रीनगर के उम्मेद मीर, हनान शोल और मोहम्मद हाजिम नाम के तीन आतंकियों को पोरबंदर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था और ISIS के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था….जानकारी में ये भी मालूम हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतजार कर रहे थे….इन आतंकियों के Ahmedabad तक पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है….
अब Ahmedabad एयरपोर्ट से 4 आतंकियों की गिरफ्तारी किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करती है…ISIS के इन आतंकियों की गिरफ्तारी के मामले में श्रीलंका ने एक बड़ा खुलासा किया है…श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका पुलिस ने संदेह जताया है उस्मानद जेर्राड डेमाटागोडा नाम का शख्स आतंकियों का हैंडलर था…ऐसा माना जा रहा है कि जेर्राड श्रीलंका के संदिग्ध नागरिकों की भारत आने जाने में मदद करता है….श्रीलंका पुलिस ने संदिग्ध के ठिकाने की सही सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था…
भारत और श्रीलंका के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान शुरू हो गया है…आपको बता दें कि इन आतंकियों के पास से पाकिस्तान मेड हथियार मिले हैं जो साफ तौर पर पड़ोसी देश की साजिश नजर आती है…. आपको बता दें कि ISIS ने अमेरिका में भारत-पाक के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर हमले की धमकी दी थी…जिससे अमेरिकी पुलिस हरकत में आ गयी थी…. इसी साल मार्च महीने में असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास आईएसआईएस के दो कैडरों को गिरफ्तार किया था…
पुलिस के अनुसार, ये आतंकी धुबरी जिले के पास बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुए और वे राज्य में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे….पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों में आईएसआईएस इंडिया का प्रमुख हैरिस फारूकी और उसके एक सहायक शामिल था…ऐसे में ये मानना पड़ेगा कि आईएसआईएस के आतंकियों का खतरा समाप्त नहीं हुआ है….पूछताछ में इनके और भी सहयोगियों का पता लगाना पड़ेगा, जिससे देश को आतंकी हमलों से सुरक्षित रखा जाए…..क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..
#india #instagram #love #photography #instagood #mumbai #kerala #bhfyp #follow #nature #indian #travel #likeforlikes #delhi #like #fashion #photooftheday #memes #trending #followforfollowback #bollywood #instadaily #maharashtra #insta #likes #viral #art #style #model #music