Ishant Sharma to Matheesha Pathirana Bowlers with 1st ball wicket on their IPL debut latest sports news

HomeSportsIshant Sharma to Matheesha Pathirana Bowlers with 1st ball wicket on their...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Bowlers with 1st ball wicket on their IPL debut: आईपीएल का पहला सीजन तकरीबन 17 साल पहले 2008 में खेला गया था. अब तक इस लीग के 17 सीजन हो चुके हैं. इन 17 सालों के दौरान बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने. बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने कई यादगार प्रदर्शन दिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक कितने गेंदबाजों ने आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट विकेट लिए हैं? दरअसल इस फेहरिस्त में पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का है.

इन गेंदबाजों ने किया है यह कारनामा

आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद पर राहुल द्रविड़ को आउट कर दिया था. इसके बाद आईपीएल 2009 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के शेन हारवुड ने यह कारनामा किया. शेन हारवुड ने डेक्कन चार्जर्स के अहजर बिलाखिया को आउट किया. जबकि इस फेहरिस्त में तीसरा नाम राजस्थान रॉयल्स के अमित सिंह का है. आईपीएल 2009 सीजन में अमित सिंह ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर पंजाब किंग्स के सन्नी सोहेल को आउट कर दिया. इसी सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के चार्ल्स लेंग्वेट ने राजस्थान रॉयल्स के रॉब क्वीनी को पहली गेंद पर आउट किया.

वहीं, इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस के अली मुर्तजा का नाम शुमार है. इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के नमन ओझा को 2010 सीजन में आउट कर यह कारनामा किया. डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के टीपी सुधिन्द्रा ने 2012 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डु प्लेसी को अपनी पहली ही गेंद पर आउट किया. इसके बाद आईपीएल 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस के अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया. जबकि आईपीएल 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के मथीसा पथिराना ने गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल को आउट कर इस फेहरिस्त में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ हुआ तो भारत के WTC फाइनल की उम्मीदों को लगेगा झटका! जानिए इसके बाद के समीकरण



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon