IREDA gets approval to raise Rs 5000 crore through QIP

HomesuratBusinessIREDA gets approval to raise Rs 5000 crore through QIP

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

IREDA QIP: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने QIP के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला ले लिया है. कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि बोर्ड की बैठक में QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. IREDA की योजना इक्विटी शेयर जारी कर पैसे जुटाने की है. 

IREDA ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि आज हुई बैठक में बोर्ड ने QIP के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है. इसके तहत एक बार में या किस्तों में 5,000 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा. कंपनी ने यह भी कहा कि QIP में सरकार की हिस्सेदारी 7 परसेंट से ज्यादा नहीं होगी, जबकि मौजूदा समय में कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 75 परसेंट है. 

इस काम में किया जाएगा पैसे का इस्तेमाल

CNBC-TV18 के साथ पहले हुई बातचीत में कंपनी के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा था, कंपनी चालू तिमाही के लिए कंपनी की योजना के अनुरूप है, जिससे पूंजी का एक मजबूत आधार सुनिश्चित हो सके. इससे जुटाए गए पैसे का उपयोग देश भर में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा, जिससे स्वच्छ उर्जा और पर्यावरण स्थिरता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा. 

रिन्यूएबल एनर्जी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली कंपनी इरेडा का मकसद अपनी क्षमता को बढ़ाना है ताकि ग्रीन उर्जा की दिशा में देश के लक्ष्यों को समर्थन दिया जा सके. कंपनी 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करना चाहती है. QIP के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बात बनने के बाद BSE पर इरेडा के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 196.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करके बंद हुआ. 

क्या है ग्रीन एनर्जी?

ग्रीन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी का एक ऐसा सोर्स है, जो पर्यावरण के अनुकूल पावर जेनरेट करता है, जिससे प्रदूषण फैलने का डर नहीं रहता है. इससे देश में उर्जा की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में मदद मिलेगी. सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा, जल ऊर्जा ग्रीन एनर्जी के बड़े सोर्सेज हैं. 

ये भी पढ़ें:

CCPA ने Ola और Uber पर लिया बड़ा एक्शन, पूछा- क्यों iPhone और Android यूजर्स के लिए अलग है किराया?



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon