ईरानी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत… हत्या या हादसा ? INSIDE STORY

0
62
Iran President Helicopter Crash update

ईरानी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत-Iran President Helicopter Crash update

मौत को लेकर उठ रहे कई सवाल

कई लोगों ने हादसे के पीछे बताई साजिश

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री की भी मौत

कई एक्सपर्ट्स इसे इजरायल की साजिश बात रहे हैं

ईरान- इजरायल के बीच कुछ वक्त पहले हवाई हमले हुए

2 हेलिकॉप्टर वापस लौटे लेकिन राष्ट्रपति के ही क्यों क्रैश हुआ

इजरायल ने इस हादसे में कोई हाथ होने से इनकार किया

अमेरिका ने किसी भी षड्यंत्र से इनकार किया

खराब मौसम को बताया जा रहा हादसे की वजह

ईरान के राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत से उठे कई सवाल…. क्या ये हादसा था या फिर कोई साजिश…  इस हादसे ने कई सवालों को जन्म दिया है.. कई एक्सपर्ट्स इसे कॉन्सपिरेसी बात रहे हैं तो वहीं कुछ इसे हादसा ही कर रहे हैं.. इस वीडियो में हम जानेंगे एक के बाद एक कई थ्योरीज के बारे में… नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS.. 19 मई को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. -Iran President Helicopter Crash update
राष्ट्रपति के साथ हेलिकॉप्टर में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और कई बड़े अधिकारी भी सवार थे. सोमवार को ईरान की मीडिया ने अपने राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की मौत की पुष्टि की है. सोमवार को एक ईरानी अधिकारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति रईसी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वो पूरी तरह जला मिला है. -Iran President Helicopter Crash update
खराब मौसम के कारण बचावकर्मियों को हादसे की जगह पर जाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी. आधिकारिक तौर पर जहां हादसे का संभावित कारण बारिश, कोहरे वाली खराब मौसम को बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ईरान के दुश्मन इजरायल की ‘साजिश’ करार दे रहे हैं. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि हाल में हमास और इजरायल के तनाव में ईरान खुलकर हमास का समर्थन कर रहा था और पिछले दिनों ईरान और इजरायल दोनों की ओर से एक-दूसरे से टारगेट को हवाई हमले में निशाना बनाने का दावा किया गया था
वहीं दो हेलिकॉप्टर के सही-सलामत लौटने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं आखिर रईसी जिन हेलिकॉप्टर में सवार थे वहीं क्यों क्रैश हुआ.. सोशल मीडिया पर ईरान के कुछ लोग रईसी की मौत के पीछे साजिश की बात कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे तो ऐसा कैसे हुआ कि दो हेलिकॉप्टर सही-सलामत आ गए और राष्ट्रपति का ही हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया..इसे लेकर पूरे ईरान में चर्चा का बाजर गर्म है कि इजरायल ने ही इस हादसे को अंजाम दिया है…
वहीं ‘द इकोनॉमिस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ईरानियों का कहना है कि इस दुर्घटना के पीछे इजरायल हो सकता है. ये कॉन्सपिरेसी थ्योरी इसलिए भी सामने आ रही है क्योंकि गाजा में चल रहे इजरायली हमले के बीच कुछ समय पहले ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इजरायल ने तब कहा था कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे… इजरायल की इस धमकी को भी हेलिकॉप्टर हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है…
वहीं इजरायल ने अप्रैल की शुरुआत में सीरिया की राजधानी दमिश्क में एयरस्ट्राइक किया था जिसमें ईरान के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा जेहादी की मौत हुई थी. जेहादी ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानि IRGC के सीनियर कमांडर थे. अब कई ईरानी यह कह रहे हैं कि रईसी की मौत के पीछे भी इजरायल का हाथ है.
हालांकि, इजरायल ने कभी ईरान के राष्ट्रप्रमुखों को निशाना नहीं बनाया है. रईसी के मामले पर इजरायल की सफाई भी आई है?.. अब आपको ये भी बताते हैं कि खुद के ऊपर लग रहे आरोपों पर इजायरल ने क्या कहा… कॉन्सपिरेसी थ्योरी को लेकर इजरायल का बयान भी आया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में एक सीनियर इजरायली अधिकारी ने साफ कहा कि इस हादसे में हमारी कोई भूमिका नहीं है. 
हालंकि ईरान के लोग इस सफाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं..  वहीं एक्सपर्ट्स की अपनी राय है.. हालांकि एक्सपर्ट्स, ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे इजरायल की संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि ईरान के राष्ट्रपति को मारना मतलब सीधे जंग का ऐलान करना… इजरायल हमेशा से ईरान की मिलिट्री और न्यूक्लियर से संबंधित लोगों को टारगेट करता रहा है न कि हाई-प्रोफाइल राजनीतिक शख्सियतों को..
इसलिए ईरान के राष्ट्रपति को इजरायल ने टारगेट किया होगा, ये नहीं लगता. कोनॉमिस्ट की रिपोर्ट में कहा गया, ‘रईसी की मौत में इजरायल की संलिप्तता को नकारने के बड़े कारण हैं. इजरायल ने कभी ईरान के राष्ट्र प्रमुख को मारने की कोशिश नहीं की, यह तो युद्ध का आगाज करने जैसा है जिसके बदले में ईरान की तरफ से भयानक प्रतिक्रिया देखने को मिलती.’..  एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक इजरायल और ईरान की भले ही ना जमती हो लेकिन वो राष्ट्राध्यक्ष की हत्या करते सीधे टकराना नहीं चाहेगा…
वहीं राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर जहां क्रैश हुआ है वो इजरायल से दोस्ती रखने वाला देश है…ऐसे में फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.  ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर रविवार को ईरान के प्रांत अजरबैजान की राजधानी तबरेज की तरफ जा रहा था कि तभी हादसे का शिकार हो गया. हादसा तबरेज शहर से 50 किलोमीटर दूर वर्जेकान शहर के पास हुआ
टाइम मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हेलिकॉप्टर जिस जगह क्रैश हुआ, उस जगह को लेकर भी कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आ रही है. रिपोर्ट में लिखा गया, ‘रईसी का हेलीकॉप्टर अजरबैजान (देश) के साथ लगती सीमा के पास पहाड़ी जंगल में क्रैश हुआ. ईरान के जितने भी पड़ोसी हैं, उनमें से अजरबैजान के साथ उसकी सबसे कम करीबी है क्योंकि अजरबैजान के इजरायल के साथ भी संबंध हैं.. अजरबैजान का मोसाद जो कि इजरायल की खुफिया एजेंसी है उसके के साथ सहयोग करने का भी इतिहास रहा है.’..
रिपोर्ट में आगे लिखा गया कि हालांकि, हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे संदिग्ध रूप से मौसम वजह रहा है. ईरान ने कहा है कि दुर्घटना स्थल का पता लगाने की कोशिश कोहरे, हवाओं और भारी बारिश के कारण बाधित हुई है. ईरान ने धुंध के बीच बचाव दल के भागते हुए फुटेज भी जारी किए है. वहीं दूसरी तरफ कॉन्सपिरेसी थ्योरीज को अमेरिका ने भी नकारा है..
अमेरिका के सीनेटर चर शूमर ने रईसी की मौत के पीछे किसी साजिश इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को फिलहाल कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर इसे साजिश कहा जा सके..एनबीसी न्यूज के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शूमर ने कहा कि उत्तर-पश्चिम ईरान में जहां हादसा हुआ, वहां का मौसम बेहद खराब था जिस वजह से यह हादसा लग रहा है.
हालांकि, इसकी पूरी जांच की जानी अभी बाकी है… अब इस हादसे से कई सवाल उठ रहे हैं.. जिसकी जांच की जा रही है..  ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..
#iran #tehran #iraq #love #turkey #instagram #photography #music #iranian #istanbul #dubai #art #usa #t #persian #fashion #india #karbala #s #russia #azerbaycan #m #k #photo #style #instagood #travel #nature #pakistan #shiraz#airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here