अमेरिका-इजराइल से तनाव के बीच वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने-iran politic update 

HomeBlog  अमेरिका-इजराइल से तनाव के बीच वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मध्य पूर्व एशिया के शिया बहुल देश ईरान ने अपने दो नेताओं को उस समय खोया है, जब इजराइल के साथ उसके रिश्ते टकराव की सीमा तक बिगड़ गए हैं…वहीं अमेरिका-ईरान के संबंधों में भी तनाव हैं…ऐसे में उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है…ईरान के-iran politic update

सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने सोमवार को यह ऐलान किया…और अब 50 दिन के भीतर मुखबेर को करवाना होगा नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव…-iran politic update

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान में डैम का उद्घाटन करके लौट रहे थे रईसी समेत चॉपर में 9 लोग थे…हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम सवार थे…वहीं हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट के साथ क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी इसमें मौजूद थे…हादसे में सभी की जान चली गई…-iran politic update

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने राष्ट्रपति रईसी की मौत पर देश में 5 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त किया…सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में PM मोदी ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ.सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है…भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा…

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद डिप्टी प्रेसीडेंट मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है…मुखबेर 2021 में इब्राहिम रईसी के पद संभालने के बाद उपराष्ट्रपति चुने गए थे…उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रईसी का बेहद करीबी माना जाता था…इसी कारण पश्चिमी देशों ने यह आरोप लगाया था कि मुखबेर उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने नहीं गए हैं, बल्कि उनकी नियुक्ति हुई है…मुखबेर पर यूरोपीय यूनियन ने 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था…उन पर ईरान के न्यूक्लियर और बैलास्टिक मिसाइल प्रोग्राम में शामिल होने का आरोप लगा था…हालांकि 2 सालों के बाद उन पर से प्रतिबंध हटा लिया गया…

ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने सोमवार को राष्ट्रपति रईसी की मौत पर पर शोक संदेश जारी किया…इसमें उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर हेड ऑफ स्टेट की जिम्मेदारी संभालेंगे…उन्होंने ईरान के संविधान के आर्टिकल 131 के अनुसार मुखबेर को दो और जिम्मेदारियां सौंपी हैं…मुखबेर न्यायपालिका के प्रमुख और संसद के स्पीकर भी होंगे…इन दो पोस्ट पर रहते हुए वे संविधान के मुताबिक अगले 50 दिन में राष्ट्रपति का चुनाव कराने की तैयारी कराएंगे…विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियान के निधन के बाद उप विदेश मंत्री बाघेरी कनी को फॉरेन मिनिस्ट्री का जिम्मा सौंपा गया है…कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है…जहां एक ओर ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने राष्ट्रपति रईसी की मौत पर देश में 5 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है, वहीं ईरान की कल्चर मिनिस्ट्री ने घोषणा की है कि देश में सभी आर्ट एंड कल्चरल एक्टीविटीज पर 7 दिन के लिए रोक लगा दी गई है…

अजरबैजान से लौटते समय रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था

   क्या ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत एक साजिश

 ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत का असल कारण क्या हो सकता है

RATE NOW
wpChatIcon