Iran hangs 4 including female ‘spy’ who were spying for Israel

HomeCurrent AffairsIran hangs 4 including female 'spy' who were spying for Israel

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Iran hangs 4 including female ‘spy’ who were spying for Israel

 ईरान ने महिला ‘spy’ समेत 4 को फांसी पर लटकाया, इजरायल के लिए कर रहे थे जासूसी

इजरायल के खिलाफ ईरान का गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि ईरान में इजरयाल का नाम लेने वालों को भी फांसी पर लटकाया जा रहा है…इसी कड़ी में ईरान ने मोसाद के 4 spy को फांसी पर लटकाने का ऐलान किया है…ईरान की एक अदालत ने इन सभी लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी…इन लोगों पर आरोप था कि वे अल्‍लाह के युद्ध छेड़ रहे थे और यहूदी शासन को अपना सहयोग दे रहे थे…और अब इन्हें जहन्नुम भेज दिया गया है…

ईरान सरकार ने 3 पुरुष और 1 महिला को फांसी पर लटका दिया है…ईरान का दावा है कि ये लोग इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी कर रहे थे…ईरान के पश्चिमोत्‍तर प्रांत वेस्‍ट अजरबैजान की न्‍यायपालिका से जुड़ी न्‍यूज एजेंसी मिजान ने इसकी जानकारी दी है…रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से तीन की पहचान वफा हनारेह, अराम ओमारी और रहमान परहाजो के रूप में हुई है…इसके अलावा एक महिला को भी फांसी दी गई जिसकी पहचान नासिम नमाजी के रूप में हुई है…

इन सभी पर अल्‍लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ने, धरती पर भ्रष्‍टाचार करने और यहूदी शासन के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया गया है…आरोप था कि इस ग्रुप ने ईरान की सुरक्षा के खिलाफ व्‍यापक कार्रवाई की थी…इनको मोसाद से निर्देश मिल रहे थे…इन पर ईरानी सुरक्षाबलों के अपहरण का भी आरोप लगाया गया है…वे सुरक्षाकर्मियों का अपहरण करके उनसे सूचनाएं निकलवाते थे…इस ग्रुप के साथ काम करने वाले कई दूसरे लोगों को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है…

खबरों के मुताबिक ईरान की खुफिया एजेंसी इस ग्रुप पर 4 महीने से नजर बनाए हुई थी…इसके बाद गिरफ्तारी हुई…रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन लोगों को एक पड़ोसी देश से भेजा गया था…गाजा युद्ध शुरू होने के बाद हमास को लेकर ईरान और इजरायल का तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है…इससे पहले सिस्‍तान बलूचिस्‍तान प्रांत में मोसाद के लिए काम करने के आरोप में एक व्‍यक्ति को ईरान ने फांसी दे दी थी…ईरान का आरोप है कि इजरायल उसके देश में हमले और हत्‍याएं करवा रहा है…इस साल ईरान अब तक 600 लोगों को फांसी दे चुका है…जो अपने आप में एक चौंकाने वाला आंकड़ा है…

इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्स यानि IDF ने कहा कि वह हमास के खिलाफ अपने आक्रामक अभियान में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में ऑपरेशन का विस्तार कर रहा है…7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायल में किए गए नरसंहार के बाद इज़राइल ने 27 अक्टूबर से गाजा में ज़मीनी आक्रमण शुरू किया है…इससे पहले 7 अक्टूबर से 27 अक्टूबर कर 20 दिन इजरायली सेना गाजा पट्टी पर आसमानी हमले कर रही थी…हमास और इज़राइल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से, कम से कम 22 हज़ार फिलिस्तीनी मारे गए हैं…इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं…जबकि 55 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए हैं…

#iran #israel #mosad #fansi #india #2024 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon