ipl 2025 restart ricky ponting stays in india and motivate pbks overseas players 2025 after india pakistan ceasefire news

0
9

IPL 2025 Reschedule: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को धर्मशाला में मैच खेला जा रहा था लेकिन तभी सुरक्षा कारणों से मैच को रोकने का फैसला किया गया, सभी खिलाड़ियों को तुरंत अपने होटल वापस भेज दिया गया और फिर सभी को एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाया गया. इसके बाद 9 मई को होने वाले मैच (LSG vs RCB) से पहले टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद सभी प्लेयर्स अपने घर लौट रहे थे. पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग भी प्लेन में चढ़ गए थे, लेकिन फिर वापस उतर गए.

रिकी पोंटिंग की कोचिंग और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस बार अपने पहले खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार है, जो मैच रोका गया उसमे भी टीम ने 10.1 ओवरों में 122 रन बना लिए थे, ये मैच अगर टीम जीतती तो वह IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनती. उसने अभी 11 में से 7 मैच जीते हैं, वह तालिका में तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स के कोच भी काफी घबरा गए थे जब भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल मैच रोका गया, हालांकि जब उन्होंने रुकने का फैसला किया तो अपने सभी खिलाड़ियों को रोक भी लिया.

पोंटिंग ने किया मोटीवेट!

वह आईपीएल स्थगित होने के बाद अपने घर लौटने के लिए प्लेन में बैठ गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन अंतिम समय में वह प्लेन से उतर गए, वह दिल्ली में ही रुके और ये अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भी रुकने के लिए मना लिया. इसको लेकर PBKS के CEO सतीश मेनन ने कहा, “यह पॉन्टिंग का पर्सनालिटी दर्शाता है. केवल वही ऐसा कर सकते थे.”

आईपीएल रद्द होने के बाद विदेशी प्लेयर्स में डर था, पंजाब और दिल्ली के प्लेयर्स ट्रेन से दिल्ली लौटे थे. इस ग्रुप में मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस और जेवियर बार्टलेट आदि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स भी थे. टीम के एक सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया, “विदेशी प्लेयर्स को इस तरह की स्थिति की आदत नहीं है. इसलिए उनका चिंतित होना स्वाभाविक था. स्टोइनिस के नेतृत्व में वे सभी जल्द से जल्द भारत से जाना चाहते थे. ऐसा होना स्वाभाविक भी था. लेकिन पोंटिंग ने उन्हें सीजफायर के बाद यहीं रहने के लिए मना लिया. जो शानदार है.”

पंजाब किंग्स में शामिल सिर्फ साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन ही हैं जो भारत से जा चुके हैं, हालांकि अच्छी बात ये हैं कि वह अपने देश नहीं लौटे बल्कि दुबई में हैं. यानी वह कुछ ही घंटो में वापस भारत लौट सकते हैं.

कब वापस शुरू होगा IPL 2025?

16 मई को आईपीएल सीजन 18 फिर शुरू हो सकता है. बीसीसीआई ने इसको लेकर रविवार को भी बैठक की थी लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बैठक होगी. भारत सरकार की अनुमति मिलने के बाद बीसीसीआई किसी आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा कर सकता है.



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here