ipl 2025 award winners full list vaibhav suryavanshi wins tata curvv orange cap purple cap winner sai sudarshan suryakumar yadav mvp ipl 2025

0
9

IPL 2025 Awards Winners Full List: पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी है. पंजाब किंग्स उपविजेता रही. फाइनल मैच में दमदार गेंदबाजी करने वाले क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट समेत सभी अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. बता दें कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को चमचमाती ‘टाटा कर्व’ गाड़ी मिली है.

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. 759 रन बनाने के लिए उन्होंने ऑरेंज कैप जीती. वहीं पर्पल कैप भी गुजरात के ही खिलाड़ी को मिली. प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती है. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी सुदर्शन को ही मिला, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये और एक ट्रॉफी मिली.

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार MI के सूर्यकुमार यादव को मिला. टूर्नामेंट में सूर्या ने 717 रन बनाए और इस पुरस्कार के लिए उन्हें 10 लाख रुपये और एक ट्रॉफी मिली. वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन रहे. सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 206.55 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन बनाए थे. सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में सबसे बढ़िया स्ट्राइक रेट से खेले. SRH के कमिंडु मेंडिस को बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का पुरस्कार मिला, जिसे देख काव्या मारन भी हैरान रह गई थीं.

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- साई सुदर्शन (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- वैभव सूर्यवंशी (टाटा कर्व कार और ट्रॉफी)
  • सुपर सिक्सेस ऑफ द टूर्नामेंट- निकोलस पूरन (10 लाख और ट्रॉफी)
  • रूपे गो ऑफ द फॉर सीजन- साई सुदर्शन (10 लाख और ट्रॉफी)
  • ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द सीजन अवॉर्ड- मोहम्मद सिराज (10 लाख और ट्रॉफी)
  • कैच ऑफ द सीजन- कमिंडु मेंडिस (10 लाख और ट्रॉफी)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड- चेन्नई सुपर किंग्स (10 लाख और ट्रॉफी)
  • पर्पल कैप- प्रसिद्ध कृष्णा (10 लाख और ट्रॉफी)
  • ऑरेंज कैप- साई सुदर्शन (10 लाख और ट्रॉफी)
  • मोस्ट वैलुएबल प्लेयर- सूर्यकुमार यादव (10 लाख और ट्रॉफी)
  • रनर-अप टीम- पंजाब किंग्स (12 करोड़ रुपये और शील्ड)

यह भी पढ़ें:

चैंपियन RCB को मिले करोड़ों, फाइनल हारने वाली पंजाब पर भी पैसों की बारिश; जानें IPL 2025 की फुल प्राइज मनी

[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here