IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के हनुमान भक्‍त क्रिकेटर की ख्‍वाहिश हुई पूरी, लखनऊ पहुंचते ही अयोध्‍या जाकर लिया भगवान राम का आशीर्वाद

HomeBlogIPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के हनुमान भक्‍त क्रिकेटर की ख्‍वाहिश हुई पूरी,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए।“-IPL 2024-Keshav Maharaj blessings of lord ram

“महाराज एलएसजी खेमे से जुड़ चुके हैं और टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है।“

“महाराज की ख्‍वाहिश हुई पूरी”

“Keshav Maharaj का खुलासा”

दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के खिलाड़ी Keshav Maharaj ने लंबे समय की अपनी ख्‍वाहिश पूरी की और गुरुवार को अयोध्‍या पहुंचे। अयोध्या पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राम मंदिर की यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की हैं। Keshav Maharaj को भगवान श्री राम के बड़े भक्‍त के रूप में जाना जाता है।-IPL 2024-Keshav Maharaj blessings of lord ram

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर Keshav Maharaj ने गुरुवार को अयोध्‍या में राम मंदिर की यात्रा की। Keshav Maharajआगामी आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। महाराज एलएसजी खेमे से जुड़ चुके हैं और टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है।

 पता हो कि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर को भगवान श्री राम के बड़े भक्‍त के रूप में जाना जाता है। महाराज ने फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, ”जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद।”

महाराज की ख्वाहिश हुई पूरी

याद दिला दें कि Keshav Maharaj ने कुछ समय पहले राम मंदिर में जाने की इच्‍छा जताई थी। एसए20 में डरबन सुपरजायंट्स की कप्‍तानी करने वाले Keshav Maharaj ने कहा था कि लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के कारण उनके पास राम मंदिर में दर्शन करने का शानदार मौका होगा। गुरुवार के दिन महाराज की ख्‍वाहिश पूरी हुई।

Keshav Maharaj का खुलासा

Keshav Maharaj ने बताया था कि वो# बल्‍लेबाजी करने आते हैं तो राम सिया राम गुनगुनाकर आते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं और मैदान पर अपना ध्‍यान केंद्रित कर पाते हैं।

RATE NOW
wpChatIcon