Influencer paid 25 thousand Syrian pounds for a cup of coffee in Syria video goes viral

HomeTrendingInfluencer paid 25 thousand Syrian pounds for a cup of coffee in...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Trending Video: हाल ही में सीरिया में हुए तख्तापलट की कई खबरें सामने आई. इस्लामिक कट्टरवादी ग्रुप ने वहां से सत्ता को बेदखल कर दमिश्क पर अपना कब्जा जमा लिया. सियासी उठापटक और गंभीर परिस्थितियों से गुजरते हुए सीरिया महंगाई की दोहरी मार झेल रहा है. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इंफ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि सीरिया में एक कप कॉफी पीने के लिए उसे नोटों के बंडल देने पड़े. वीडियो में कॉफी टेबल पर रखे नोटों के बंडल ये साफ बता रहे हैं कि सीरिया में महंगाई ने किस कदर पैर पसार लिए हैं.

एक कप कॉफी की कीमत 25 हजार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रैवल ब्लॉगर इलोना करफिन ने सीरिया में कॉफी पीने का अनुभव शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यहां पर मेन्यू के आइटम के आगे रेट नहीं लिखे होते है, यहां पर लोगों ने पर्स रखना भी छोड़ दिया है क्योंकि सामान खरीदने के लिए नोटों के बंडल रखने पड़ते हैं. ऐसे में इलोना ने बताया कि उन्होंने एक कप कॉफी के लिए 25000 सीरियन पाउंड चुकाए जो कि भारत की करंसी के हिसाब से करीब 163 रुपये हैं. सीरिया के आर्थिक संकट की जड़ उसकी मुद्रा सीरियन पाउंड की भारी गिरावट में है. एक वक्त था जब 1 अमेरिकी डॉलर 50 सीरियन पाउंड के बराबर था, लेकिन आज यह दर 15000 सीरियन पाउंड हो गई है. 


सीरिया में चल रही सियासी उठापटक

आपको बता दें कि सीरिया में बसर अल असद की सरकार 8 दिसंबर 2024 को गिर गई. विद्रोहियों ने पहले ओलप्पो, हमा और होम्स शहरों पर कब्जा कर लिया था.  बीते दिन इन विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया. इसके बाद पहले से तनाव की मार झेल रहे पश्चिम एशिया एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दुनिया भर की मीडिया बसर अल असद की सरकार के गिरने को लेकर कवरेज कर रही है. 

यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को elona नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा, कि वहां के लोग कार्ड क्यों नहीं रखते. एक और यूजर ने लिखा….जितना ज्यादा केश होगा, मुझे उतना ही ज्यादा मजा आएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….शुक्रिया आपका ये जानकारी देने के लिए.

यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon