India’s prestige increased due to the G20 conference in Delhi, guests praised and honored them

HomeBlogIndia's prestige increased due to the G20 conference in Delhi, guests praised...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 G20 conference in Delhi से भारत का बढ़ा मान, मेहमानों ने तारीफ कर किया सम्मान

हिन्दुस्तान की राजधानी G20 conference in Delhi के भव्य आयोजन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है…हर एक मेहमान जाने से पहले इस आयोजन की बड़ाई करके गया…बाइडेन से लेकर ऋषि सुनक और मैक्रों तक…दुनिया के दिग्गजों ने भारत की ऐसी तारीफ की कि हिन्द के दुश्मनों की जान हलक में आ गई…G20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता की पैरवी की तो वहीं अमेरिका और फ्रांस सहित कई देशों ने हिंदुस्तान की जमकर तारीफ की…

अगले साल यानि 2024 में G20 सम्मेलन ब्राजील में होगा…दिल्ली में G20 सम्मेलन के समापन समारोह में PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा को गैलव सौंप कर G20 सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी……इस मौके पर राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा कि ‘मैं आज भावुक हो गया जब मैंने प्रिय महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अदा की…मेरे राजनीतिक जीवन में गांधी के बहुत मायने हैं…अहिंसा एक ऐसा सिद्धांत है जिसका मैं पालन करता हूं’…राष्ट्रपति लूला ने यह भी कहा कि UNSC को राजनीतिक ताकत हासिल करने के लिये स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में नए विकासशील देशों की जरूरत है जबकि विश्व बैंक और IMF में उभरते देशों को अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए…ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को G20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा

दिल्ली में हुए इस सम्मेलन की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस साल के G20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि यह समूह अपने सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है…शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए बाइडेन…महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वियतनाम रवाना हो गए…और वहां से उसी दिन अमेरिका वापस चले गए…

अफ्रीकी यूनियन के G20 में शामिल होने पर बाइडेन ने कहा कि यह संघ एक महत्वपूर्ण साझेदार है…प्रधानमंत्री मोदी हमें एक साथ ला रहे हैं…हमें साथ रख रहे हैं…हमें याद दिला रहे हैं कि हम चुनौतियों से साथ मिलकर निपट सकते हैं…आपको बता दें कि PM मोदी के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज अफ्रीकी यूनियन G20 का हिस्सा है…

G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी हिंदुस्तान की तारीफ की…उन्होंने कहा कि भारत के नेतृत्व में हमने प्रदर्शित किया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं जब इसकी असल में ज्यादा जरूरत है…उन्होंने भारत में डिजिटल क्रांति के लिए PM मोदी के प्रयासों की सराहना की… 


ब्लादिमिर पुतिन की जगह सम्मेलन में शामिल होने आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके नतीजों ने दुनिया को कई चुनौतियों पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया…इसके साथ ही उन्हेंने ये भी कहा कि मैं G20 के राजनीतिकरण के प्रयासों को रोकने के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं…इसपर पश्चिमी देशों का आधिपत्य नहीं कायम हो पाएगा क्योंकि हम दुनिया में सत्ता के नए केंद्र देख उभरते हुए देख रहे हैं…उनका साफ इशारा भारत की ओर था…

 #g20 #bjp #pmmodi #biden #unsc #china

RATE NOW
wpChatIcon