Indian warships entered the Houthi stronghold, US Navy was also ready, will there be a war in the Red Sea?

0
54

Indian warships entered the Houthi stronghold, US Navy was also ready, will there be a war in the Red Sea?

हूतियों के गढ़ में घुसे Indian warships, अमेरिकी नौसेना भी तैयार, क्या लाल सागर में होगी जंग?

हमास पर इजरायल की ओर से किए जा रहे पलटवार के बाद से यमन के हूती विद्रोहियों ने भी अपनी आतंकी हरकतें तेज़ कर दी हैं…अमेरिका समेत तमाम वो देश जो इजरायल के साथ खड़े हैं उनको हूती मिसाइलें निशाना बना रही हैं…हमेशा की तरह इस बार भी उन्हें ईरान से भरपूर समर्थन मिल रहा है…ये खबर भी सामने आई है कि हूती विद्रोही ईरानी मिसाइलों से ही दुश्मनों को निशाना बना रहे हैं…यमन के हूती विद्रोहियों के हमले के बीच लाल सागर में अब जंग के बादल मंडराने लगे हैं…भारत ने अपने दो घातक डेस्ट्रॉयर को अदन की खाड़ी में तैनात किया है…ये युद्धपोत किलर मिसाइलों से लैस हैं…वहीं अमेरिका अब मैरिटाइम सिक्‍योरिटी के लिए एक मिशन शुरू करने जा रहा है…क्या है ये तनाव का पूरा तानाबाना…देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट…

इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहा युद्ध अब लाल सागर की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है…यमन के ईरान समर्थक हूत‍ी विद्रोहियों के लाल सागर में लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया है…हूतियों ने कई जहाजों को निशाना बनाया है जिससे उनमें आग तक लग गई है…हूती हमलों को विफल करने के लिए अमेरिकी नौसेना को बार-बार कार्रवाई करनी पड़ रही है…दुनिया के सबसे व्‍यस्‍त मार्गों में से एक लाल सागर में अपने जहाजों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत ने भी मिसाइलों से लैस दो युद्धपोतों को तैनात कर दिया है…वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने लाल सागर के व्‍यापारिक जहाजों के लिए मैरिटाइम सिक्‍यॉरिटी फोर्स के विस्‍तार का ऐलान किया है…इस गठबंधन में ब्रिटेन, बहरीन, फ्रांस, नार्वे और अन्‍य देशों की नौसेनाएं शामिल हैं…

हूती विद्रोही दावा तो इजरायली और अमेरिकी जहाजों पर मिसाइल हमले करने का कर रहे हैं लेकिन उसकी चपेट में  जहाज भी आ रहे हैं…यही नहीं उन्‍होंने पिछले दिनों भारत आ रहे एक जापानी जहाज का अपहरण कर लिया था…भारतीय व्‍यापारिक जहाजों पर हमले के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब दो डेस्‍ट्रायर को भारतीय नौसेना ने अदन की खाड़ी में तैनात किया है…भारत उत्‍तरी अरब सागर में इन युद्धपोतों के जरिए सुरक्षा मुहैया कराएगा…भारतीय नौसेना ने डेस्‍ट्रॉयर INS कोचि और INS कोलकाता को अदन की खाड़ी में तैनात किया है जो रडार की पकड़ में नहीं आने वाले…

भारतीय नौसेना के ये दोनों ही डेस्‍ट्रायर किलर मिसाइलों से लैस हैं जो पलक झपकते ही किसी भी दुश्‍मन को तबाह करने की ताकत रखते हैं…INS कोचि पहले से ही लाल सागर के मुंहाने पर सोमालिया के समुद्री लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है…अमेरिकी धमकी से बेअसर हूती विद्रोहियों ने ऐलान किया है कि जब तक गाजा में इजरायल हमले नहीं रोकता है वे लाल सागर में हमले करते रहेंगे जिसको देखते हुए भारत का ये बड़ा फैसला माना जो रहा है जो भारतीय जहाजों को तो सुरक्षा वो भी हूतियों के गढ़ में घुसकर… 

#india #ins #redsea #houthi #indianwarships #USnavy #israel #yemen #USpirates #INS #2024 #airrnews

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here