Indian Cricket Team Player Ravi Ashwin Qualification & College Here Know In Details

0
40

Ravi Ashwin Qualification: भारतीय क्रिकेटर रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रवि अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों के अलावा 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इन तीनों फॉर्मेट में रवि अश्विन ने क्रमशः 537, 156 और 72 विकेट लिए, लेकिन क्या आप रवि अश्विन की क्वॉलिफिकेशन के बारे में जानते हैं? इस भारतीय ऑलराउंडर ने किस कॉलेज से पढ़ाई की? दरअसल आज हम आपको रवि अश्विन की क्वॉलिफिकेशन और कॉलेज के बारे में बताएंगे.

एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से IT में ग्रेजुएशन, फिर…

रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के मायलापुर में हुआ. उनके पिता रविचंद्रन खुद एक क्लब क्रिकेटर और तेज गेंदबाज थे. रवि अश्विन पढ़ाई में काफी तेज-तर्रार थे. उन्होंने चेन्नई से स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से IT में ग्रेजुएशन किया, लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग को अलविदा कह क्रिकेट को अपना जुनून बना लिया. दरअसल रवि अश्विन की गिनती सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटरों में होती है. बहरहाल अब इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-

NEET 2025: पेन और पेपर मोड में नहीं बल्कि ऑनलाइन आयोजित होगी नीट परीक्षा? शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

ऐसा रहा रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर

भारत के लिए 106 टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने 24.01 की एवरेज से रिकॉर्ड 537 विकेट लिए. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 33.21 की एवरेज से 156 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा भारत के लिए 65 टी20 मैचों में 23.22 की एवरेज से 72 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें-

CBSE 10th Exam: 5 सेक्शन में पूछे जाएंगे 38 सवाल, इतने मार्क्स का होगा मैथ्स का पेपर

रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना लोहा मनवाया. इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में 25.76 की एवरेज से 3503 रन बनाए. जिसमें 6 शतक शामिल हैं. रविचंद्रन अश्विन ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 707 और 184 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here