Indian athlete Neeraj Chopra Marriage with himani shared photo

HomesuratSportsIndian athlete Neeraj Chopra Marriage with himani shared photo

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

બુધેલ-વરતેજ રોડ અતિ બિસ્માર, 10 કિ.મી.નું અંતર કાપવા પોણો કલાક જેટલા સમયનો વેડફાટ | Budhel Vartej road is very bad 10 km distance is...

- તાત્કાલિક રિપેરીંગ કામ નહીં થાય તો ઉચ્ચ કક્ષાએ રજૂઆત કરાશે- ડાયવર્ઝન અપાયેલો કોઝ-વે સાંકળો હોવાથી ટ્રાફિકની સમસ્યા કાયમી બની, બે-બે કિ.મી. જેટલી વાહનોની...

Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. नीरज की शादी में उनके करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार शामिल हुए. गोल्ड मेडल विनर नीरज की शादी की चर्चा काफी वक्त पहले से चल रही थी. लेकिन इस पर अब मुहर लग गई है. नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है.

नीरज ने शादी की तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया था. उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है. वे क्या करती हैं, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है.

नीरज की शादी की काफी वक्त से थी चर्चा –

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी यह जीत ऐतिहासिक रही थी. नीरज की इस जीत के बाद उनकी शादी की काफी चर्चा थी. नीरज से कई इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया जा चुका था. लेकिन इस पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी. नीरज कभी भी अपनी होने वाली जीवन साथी को लेकर खुलासा नहीं किया. अब चुपचाप शादी कर ली.

भारत के लिए कई बार गोल्ड पर निशाना लगा चुके हैं नीरज –

नीरज चोपड़ा भारत के लिए जेवलिन थ्रो में कई मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में भी गोल्ड जीता था. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी गोल्ड अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें : Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बना भारत, नेपाल को हराकर रचा इतिहास, बेटियों ने लहराया तिरंगा





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon