The Disturbing Trend of Voice-Based Sextortion in India–India Sextortion update
Exploring the Psychological Manipulation behind Sextortion Scams in India
Sextortion in India: Understanding the Tactics and Impacts–India Sextortion update
Combating Sextortion: Empowering Individuals and Communities in India
नमस्कार, आप देख रहे हैं Airr News….इस समय देश में ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन का एक घिनौना खेल खेला जा रहा है…..हाल ही में फरीदाबाद पुलिस ने दो लड़कों को ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है….ये लड़के लड़कियों की आवाज निकालकर बात करते थे और बहुत से लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते थे….कुछ लोग इनकी बातों में आ जाते थे और इनका शिकार बन जाते थे….उसके बाद ये लोग ब्लैकमेल करके इनसे पैसे ऐंठते थे…..ये लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते थे….–India Sextortion update
सिर्फ फरीदाबाद में ही नहीं बल्कि ये दोनों ठग 3 सालों से देश के अलग-अलग राज्यों से ये पूरा गोरखधंधा चला रहे थे….पुलिस जांच में ये बात सामने आयी है कि ये दोनों ठग अब तक हजारों लोगों को सेक्सटॉर्शन और फेक आईडी बनाकर ठग चुके हैं….इन दोनों के ठगने के तरीके बहुत अलग-अलग थे….कभी ये लड़की की आवाज निकालकर लड़को को ठगते थे…कभी ये दोनों ठग, लोगों की फेक आईडी क्रिएट करके लोगों के जानकारों से इमरजेंसी के नाम पर पैसों की मदद मांगते थे….
सेक्सटॉर्शन को अंजाम देने वाले लोग सोशल मीडिया पर पहले किसी की प्रोफाइल चेक करते हैं….यहां से वे लोगों के दोस्तों और परिजनों की जानकारी इकट्ठा करते हैं….इसके बाद अपना शिकार चुनते हैं और दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं…. Deccan Herald की रिपोर्ट की मानें तो इस समय देश में रोजाना 500 से अधिक सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आते हैं…. हालांकि, आधिकारिक तौर पर दर्ज शिकायतों की संख्या काफी कम है, माना जाता है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा है….. Times of India की रिपोर्ट की मानें तो एक अनुमान के मुताबिक, सिर्फ 0.5% से भी कम मामले ही FIR के रूप में दर्ज किए जाते हैं….बहुत से लोग अपनी इज्जत और सम्मान की वजह से केस दर्ज नहीं करते हैं…इसी वजह से इन ठगों के हौसले बुलंद है….
इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में सेक्सटॉर्शन एक गंभीर और बढ़ती हुई समस्या है…जिस तरह से हम लोग डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, उसी स्पीड में फ्रॉड केस भी बढ़ रहे हैं….शर्मिंदगी के कारण लोग अक्सर सेक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज कराने से कतराते हैं, लेकिन ये गलत है….जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज कराएंगे, उतनी ही जल्दी पुलिस कार्रवाई कर पाएगी….आपको ब्लैकमेलर की मांगों को नहीं मानना है…. पैसे देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि उनकी मांग और बढ़ सकती है…
ब्लैकमेलर के साथ हुई चैट और उनकी धमकियों के स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग रखें… साइबर क्राइम सेल में जाकर एफआईआर दर्ज कराएं…आप साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं…….सेक्सटॉर्शन के शिकार होने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है….साइबर ठगी और ऑनलाइन सेक्स सेक्सटॉर्शन के लिए कानून में और कठोर कानून बनाने की जरूरत है….तभी इस तरह के फ्रॉड से देश की जनता को बचाया जा सकता है….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए Airr News……..
Hashtags:
#VoiceBasedSextortion
#CyberCrime
#OnlineSafety
#DigitalThreats
#PrivacyConcerns
#VoiceMessages
#Blackmail
#Extortion
#OnlineHarassment
#VictimBlaming
#LegalAction
#AwarenessCampaign
#ProtectYourself
#ReportAbuse
#StaySafeOnline
#EndSextortion
#CyberSecurity
#VoicePrivacy
#SpeakUpAgainstAbuse