असमंजस में है इंडी अलायंस, 24 के रण में पीएम पर सस्पेंसPM मोदी को हराने के लिए एक साथ आईं एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टियों में अभी भी कौन बनेगा PM पर सस्पेंस का पर्दा पड़ा हुआ है…अब तक तय नहीं हो पाया है कि इंडी गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा…लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन क्यों नहीं कर रही है पीएम के नाम का ऐलान…क्या अब केबीसी की तर्ज पर तय होगा इंडी अलायंस के पीएम का नाम…आज इस वीडियो में हम इसी पर चर्चा करेंगे-india alliance update

HomeBlogअसमंजस में है इंडी अलायंस, 24 के रण में पीएम पर सस्पेंसPM...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सत्ता के लिए 2024 का रण अब निर्णायक मोड़ पर आ गया है…जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सातवें यानी आखिरी चरण की जंग में जुट गई हैं…आरोपों के तीर चल रहे हैं…बयानों के वार हो रहे हैं क्योंकि आखिरी चरण के बाद किसी के पास कुछ करने को नहीं बचेगा…सबको 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार होगा… ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर इंडी अलायंस सत्ता में आई तो कौन होगा गठबंधन का प्रधानमंत्री...-india alliance update

चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी बार-बार इंडिया गठबंधन के PM कैंडिडेट के नाम को लेकर सवाल उठाती रही है…तो इसी बीच अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका जवाब दिया है…हिमाचल प्रदेश के शिमला में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से PM कैंडिडेट को लेकर सवाल किया गया…जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ये सवाल तो कौन बनेगा करोड़पति जैसा है…-india alliance update

खड़गे ने आगे कहा कि अगर इंडी अलायंस इस बार सरकार बना पाती है तो सभी नेता बैठक में तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री होगा. इससे पहले भी 2004 से 2014 तक UPA की सरकार थी, तब भी चुनाव से पहले पीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया था उसी की तर्ज पर इस बार भी चुनाव के बाद PM पद के नाम का ऐलान किया जाएगा…

खड़गे ने चुनाव के बाद PM पद के नाम का ऐलान करने की बात कही तो यूपी के मिर्जापुर में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए फिर से  कहा कि इंडी गठबंधन कह रहा है कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे…5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या?

इससे पहले भी PM मोदी ने DECODE किया था कि इंडी अलाएंस में PM के कितने दावेदार हैं साथ ही नाम भी बताया था मोदी ने बिहार के पाटलिपुत्र से इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा था कि इंडी गठबंधन की सरकार बनती है.. तो प्रधानमंत्री कैंडिडेट कौन होगा.. क्यों होगा…और सरकार कैसे चलेगी…पाटलिपुत्र में PM मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में पांच पीएम बनाने की है…प्रधानमंत्री से सुनिए…ये पांच प्रधानमंत्री कौन होंगे…

इतनी ही हीं PM मोदी ने जनता से पूछा.. क्या हर साल प्रधानमंत्री बदला.. तो देश चल पाएगा…PM ने नाम लिए बगैर.. तेजस्वी यादव, अखिलेश और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बताया.. 4 जून के बाद ये क्या करने वाले हैं.. 

चुनावी संग्राम के बाद 4 जून को पता चलेगा.. जनता ने सत्ता की चाबी किसे सौंपी है.. 24 के दंगल का विजेता कौन है.. कौन बनेगा प्रधानमंत्री जिसमें एनडीए अलायंस में पीएम पद के तौर पर मोदी का नाम लगातार तीसरी बार तय है लेकिन इंडिया अलायंस में अब भी पीएम के नाम पर मुहर नहीं लगी है जिस वजह से वो बीजेपी के निशाने पर है…

 सवाल उठ रहे हैं कि अगर इंडी अलायंस सत्ता में आई तो कौन होगा गठबंधन का प्रधानमंत्री

  क्या इंडी अलाएंस  आसानी से तय कर पाएगा अपना प्रधानमंत्री

 कौन होगा इंडी अलाएंस में PM का दावेदार

RATE NOW
wpChatIcon