Title 01 — AIRR NEWS: From Denial to Destruction: Son’s iPhone Rampage Revealed-Increasing madness for iPhone
Title 02 — When father did not get New iPhone: An angry Son took the Action
नमस्कार, आप देख रहे हैं Airr News….भारत में तेजी से बढ़ती आईफोन की लोकप्रियता के साथ ही एक गलत धारणा भी पैदा हो रही है कि आईफोन एक स्टेटस सिंबल है….लोगों को लगता है कि आईफोन होने से समाज में उनकी अलग इमेज बनती है….जो पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है….हाल ही खबरों से तो ऐसा ही लगता है….-Increasing madness for iPhone
महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में एक 18 साल के लड़के ने महज इसलिए खुदकुशी कर ली कि उसके पिता ने उसे नया आईफोन नहीं दिलाया….पुलिस ने घटना के बाद उस लड़के की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…..नवी मुंबई के कामोठे इलाके में रहने वाले संजय वर्मा ने अपने पिता से नया आईफोन लेने के लिए कहा जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये की थी….लेकिन पिता ने उसे कम कीमत का VIVO फोन खरीदकर दिया, जिससे वो उदास हो गया….इस छोटी सी बात को दिल से लगाकर लड़के ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली…
बीते कुछ सालों से बच्चों का गैजेट्स की ओर रूझान तेजी से बढ़ा है….पहले बच्चे खिलौनों के लिए जिद करते थे, अब आईफोन जैसी फरमाइशें करने लगे हैं….कुछ माता-पिता बच्चों के मोह में चीजें दिला देते हैं, वहीं कुछ कोशिश करते हैं कि बच्चे की हर इच्छा को पूरा ना किया जाए, सिर्फ जरूरत भर की चीजें ही दिलाई जाएं….अब ऐसे में उनके फैसले उन्हें उनके ही बच्चों की नजर में विलेन बना देते हैं….यहां तक कि कुछ बच्चे तो खौफनाक कदम भी उठा लेते हैं….
इसी साल जनवरी में Reddit नाम की वेबसाइट पर एक पिता ने अपना दर्द शेयर किया था…दरअसल उसकी 11 साल की बेटी ने उस पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया था….पिता का कहना है कि वो अपनी बेटी को iPhone15 की जगह iPhone13 दिलवाना चाहता था लेकिन बेटी जिद्द पर अड़ी हुई थी….बेटी की इस जिद्द की वजह से वो बहुत परेशान थे….आप सोचिए एक स्मार्टफोन की वजह से बच्चे किस हद तक गुजर रहे हैं….ऊपर से वेब सीरीज़, फिल्मों और सीरियल्स में दिखाए जाने वाले क्राइम, खूनखराबे और जानलेवा ट्रिक्स का इस्तेमाल करके बच्चे गलत दिशा में भी जा रहे हैं…..हमें ये समझना होगा कि महंगे और ब्रांडेड फोन किसी भी इंसान के व्यक्तित्व और उसके सम्मान को नहीं दर्शा सकते हैं….लेकिन नवीं मुंबई में आईफोन ना लेने की वजह से आत्महत्या करने वाले लड़के को देखकर बाकी माता-पिता भी घबरा जाते हैं और बच्चों की बेवजह ज़रूरतों को पूरा करते हैं….उनको इस केस को देखकर डर लग जाता है कि कहीं उनका बच्चा भी ये खौफनाक कदम ना उठा लें….इस तरह की परेशानी से बचने के लिए पैरेंट्स को बचपन से ही अपने बच्चों को फोन से दूर रखना चाहिए या फिर कम से कम गैजेट्स का इस्तेमाल करने देना चाहिए….स्मार्टफोन के अच्छे-बुरे प्रभावों के बारे में बताना चाहिए और बच्चों की संगत और एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए….इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चे को इस तरह खौफनाक अंजाम से बचा सकते हैं….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए Airr News……..
Hashtags:
#FatherSonDrama
#iPhoneDrama
#FamilyConflict
#TechTroubles
#ParentalDisappointment
#SonRebellion
#TechTantrum
#GadgetGrief
#FamilyFeud
#iPhoneEnvy
#AngrySon
#ParentalFrustration
#TechTension
#SonOutburst
#TechUpset
#FamilyStrife
#airr news