Viral News: शादी के बाद हर लड़की और हर लड़के को एक ही चीज की हसरत होती है और वो है अपने महबूब और चाहने वाले के साथ कहीं दूर घूमने जाना जिसे आम बोलचाल में हनीमून करार दे दिया जाता है. लेकिन कैसा हो कि किसी लड़की का प्रेम विवाह हुआ हो और उसे पति हनीमून पर ले जाकर मौत के घाट उतार दे. जाहिर सी बात है, हर कोई इसे पढ़-सुनकर दंग ही रह जाएगा. जी हां, एक नई नवेली दुल्हन अपनी नई जिंदगी के खुशी वाले पलों के अरमान संजोय उस शख्स के साथ हनीमून पर निकली जिस पर वो सबसे ज्यादा भरोसा करती थी. लेकिन उसकी लाश हनीमून होटल के बाथरूम से लथपथ हालत में बरामद हुई. आइए आपको बताते हैं, क्या है दिल दहला देने वाली पूरी खबर.
हनीमून पर शख्स ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट
डेली स्टार की एक रिपोर्ट की मानें तो ब्रैडली रॉबर्ट और क्रिस्टे चेन पहली बार नवंबर 2021 में मिले थे और तीन महीने बाद ही दोनों ने एक दूसरे के प्रेम में पड़ शादी कर ली थी. 38 साल का डॉसन तलाकशुदा था. शादी के बाद इस प्रेमी जोड़े ने एक नया घर खरीदा. दोनों मेम्फिस में खरीदे गए अपने इस नए घर में रह रहे थे. इसके बाद साल के अंत में दोनों ने हनीमून पर जाने की योजना बनाई और जुलाई 2022 में दोनों हनीमून पर निकल गए. इस हनीमून का खर्च लड़की के घर वालों ने उठाया जो कि एक तोहफे के रूप में था. कपल अपने हनीमून के लिए फिजी गया था.
हनीमून पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने गया था कपल, बाथरूम में मिली लाश
इस कपल ने प्रशांत में फिजी को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में पसंद किया और चले गए अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करने. लेकिन 9 जुलाई को रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने देखा कि कपल नाश्ते के लिए भी नहीं आया और न ही लंच करते उन्हें देखा गया. दोपहर के बाद होटल का एक कर्मचारी जब उनके कमरे में जांच के लिए पहुंचा तो वह कमरे का नजारा देखकर हैरान रह गया. दरअसल, होटल के इस कर्मचारी को वहां एक लाश मिली जो कि क्रिस्टे की थी. यह लाश कमरे के बाथरूम में थी. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और कई जगह कटने फटने के निशान भी थे. डॉसन को जब खोजा गया तो पता लगा कि वो फरार हो गया है.
अदालत ने सुनाई 18 साल की सजा
सामने आया कि एक दिन पहले ही दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. होटल में एक कपल ने उन्हें बाहर निकलते हुए बहस करते हुए देखा गया था. अब कोर्ट ने पति को दोषी पाया है और उसे अदालत ने 18 साल कैद की सजा सुनाई है. जज ने कहा कि इस तरह से हत्या कोई दरिंदा ही कर सकता है और इसे किसी भी कीमत पर कम नहीं किया जा सकता. डॉसन इतना निर्दयी था कि पहले तो उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से मारा और फिर उसे असहाय होटल में ही छोड़ गया.
यूजर्स में भारी गुस्सा
सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर वायरल हुई हर कोई डॉसन की इस हरकत से स्तब्ध रह गया और अपनी प्रतिक्रिया देने लगा. एक यूजर ने लिखा…इस दरिंदे को रहम भी नहीं आया? फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए थी. एक और यूजर ने लिखा…इसे भी इसी तरह से मार दिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कितनी भी बहस हो जाए, बात करने से हर मामला शांत हो जाता है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर… हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल