भारतीय मूल के कितने नागरिक हैं अमेरिकी? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

HomeAmericaभारतीय मूल के कितने नागरिक हैं अमेरिकी? रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

American में भारतीयों की बढ़ रही संख्या- How many American citizens are of Indian

दूसरे नंबर पर भारतीय नागरिक जो बसे हैं American में

American में बसे विदेशी नागरिकों में भारतीय दूसरे नंबर हैं

पहले नंबर में मैक्सिकों के लोग American में बसे हैं

हर किसी के जहन में विदेश में बसने का सपना होता है… और अगर किसी से पूछा जाए कि किसी देश में आपको बसना है तो सबसे पहला जो देश जहन में वो है American… वैसे तो पहले से ही लाखों की तादात में भारतीय American में बसे हैं लेकिन अब एक आधिकारी रिपोर्ट सामने आई है जिससे ये पता चलता है कि कितने भारतीय American में रहते हैं…दरअसल अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 के आखिर तक 28 लाख 31 हजार 330 विदेशी मूल के नागरिक भारत से थे. जबकि, सबसे ज्यादा 1.06 करोड़ मेक्सिको मूल के अमेरिकी नागरिक थे….American में भारतीय मूल के नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. American में बसे विदेशी नागरिकों में भारतीय दूसरे नंबर हैं -How many American citizens are of Indian

कांग्रेसनल की नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 9.69 लाख से ज्यादा विदेशियों को अमेरिकी नागरिकता दी गई. इनमें सबसे ज्यादा 1,28,878 नागरिक मेक्सिको के थे. दूसरे नंबर पर भारतीय थे. 2022 में अमेरिकी सरकार ने 65,960 भारतीयों को अमेरिकी नागरिकता दी थी…रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 के आखिर तक 28,31,330 विदेशी मूल के नागरिक भारत से थे. जबकि, सबसे ज्यादा 1.06 करोड़ मेक्सिको मूल के अमेरिकी नागरिक थे. इसका मतलब हुआ कि American में विदेशी मूल के नागरिकों में भारतीय दूसरी बड़ी संख्या में हैं. जबकि, चीनी मूल के अमेरिकी नागरिकों की संख्या 22.25 लाख थी.

वहीं, American के सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेस (USCIS) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 8.7 लाख विदेशी अमेरिकी नागरिक बने हैं. इनमें 1.1 लाख से ज्यादा मैक्सिको के नागरिक हैं, जो अब अमेरिकी बन गए हैं. इनके बाद 59,100 भारतीयों ने American की नागरिकता ली है. इनके अलावा 44,800 फिलिपींस और 35,200 डोमिनिकन रिपब्लिक के लोग अमेरिकी नागरिक बने हैं…2023 के आखिर तक भारतीय मूल के 2.90 लाख से ज्यादा नागरिक ऐसे थे, जिनके पास ग्रीन कार्ड था. ग्रीन कार्ड मिलने के बाद अमेरिकी नागरिकता मिलना आसान हो जाता है. हालांकि, इसमें भी काफी लंबा समय लगता है…

किसी विदेशी को अमेरिकी नागरिकता हासिल करने से पहले ग्रीन कार्ड लेना होता है. ग्रीन कार्ड को परमानेंट रेसिडेंट कार्ड भी कहा जाता है. ग्रीन कार्ड के लिए हर देश का अलग-अलग कोटा होता है. पिछले साल अक्टूबर में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि 11 लाख भारतीय ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं.. American की नागरिकता बड़ी ही मुश्किल से मिलती है.

इसके लिए इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट (INA) में दी गई पात्रताओं को पूरा करना होता है. किसी विदेशी नागरिक को नागरिकता हासिल करने के लिए कम से कम पांच साल तक American का वैध स्थायी निवासी होना जरूरी है. अगर कोई विदेशी नागरिक किसी अमेरिकी से शादी करता है तो उसे 3 साल तक वैध स्थायी निवासी होना जरूरी होता है.. साल 2023 में जिन विदेशियों को American की नागरिकता दी गई, उनमें से ज्यादातर 5 साल तक वैध स्थायी निवासी रहे थे. इनके बाद 3 साल तक वैध स्थायी निवासियों को American की नागरिकता दी गई. इन सबके अलावा आर्मी में सेवा देने वाले लोगों को भी कुछ छूट मिलती है.. हर साल भारत से हजारों की संख्या में लोग American जाते हैं… ऐसी ही खबरों की जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

RATE NOW
wpChatIcon