Hina Khan Breast Cancer journey best friend Shaheer Sheikh Praises her fighting spirit said Woh Ladh Rahi Hai

HomeTelevision NewsHina Khan Breast Cancer journey best friend Shaheer Sheikh Praises her fighting...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Shaheer Sheikh on Hina Khan: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वो अपनी इस मुश्किलभरी जर्नी को फैंस के साथ भी शेयर कर रही हैं. वो लगातार हॉस्पिटल से फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एब एक्टर शाहीर शेख ने हिना खान को लेकर बात की. 

शाहीर शेख हिना खान के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में काम किया है. शाहीर ने हिना की तारीफ की है.

कैसी है हिना खान की तबियत? 
दो पत्ती एक्टर शाहीर ने कहा- ‘वो बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है. मैंने उससे ज्यादा मजबूत कोई नहीं देखा है. वो लड़ रही है और स्माइल के साथ. ये उसके बारे में बड़ी चीज है. वो अपने दर्द को चेहरे पर दिखने नहीं दे रही है. जब भी मैं उससे मिलता हूं, उससे बात करता हूं वो हमेशा खुशी से मिलती है. भले ही उसकी हिम्मत न हो, भले ही उसमें एनर्जी न हो लेकिन फिर भी वो मुझसे मिलती है. मैं चाहता हूं कि वो भी थोड़ा नॉर्मल फील करे. थोड़ा बाहर जाए. मुझे लगता है कि वो अब ठीक है.’


बता दें कि हिना खान का कोकिलाबेन हॉस्पिटल मुंबई में ट्रीटमेंट चल रहा है. इसी के साथ वो अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं और लाइफ को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. हिना खान ने हाल ही में दिसंबर को कैसे वो स्टाइलिश तरीके से सेलिब्रेट कर रही है, इसके बारे में पोस्ट शेयर की थी. 

वर्क फ्रंट पर हिना खान को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला था. इस शो में वो अक्षरा के रोल में थीं. इसके बाद उन्होंने बि बॉस 11 किया था. उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2 भी किया. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में भी हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 17: तीसरे संडे बॉक्स ऑफिस पर फिर बढ़ा ‘पुष्पा 2’ का दबदबा, खूब हुई कमाई, देखें कलेक्शन





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon