Himachal Pradesh Assembly Session BJP MLA Bring Jungli Murga Cutout Target Sukvinder Singh Sukhu Congress Government ANN

HomeStatesHimachal Pradesh Assembly Session BJP MLA Bring Jungli Murga Cutout Target Sukvinder...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ‘जंगली मुर्गा प्रकरण’ की गूंज विधानसभा परिसर में सुनाई दी. बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर जंगली मुर्गा प्रकरण पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया. इस दौरान भाजपा विधायक जंगली मुर्गा कट आउट के साथ बांग लगाते हुए विधानसभा परिसर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की. 

इस दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री को कुपवी दौरे के दौरान डिनर में कथित तौर पर जंगली मुर्गा परोसे जाने की जांच की मांग की. बीजेपी विधायक दल ने इस मामले में मीडिया और सोशल मीडिया के लोगों पर मामला दर्ज करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना 
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के पिछड़े इलाके में गए. जनमंच कार्यक्रम बंद करने के बाद सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कुपवी पहुंचे थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के डिनर का मेन्यू बनाया गया. 

इस मेन्यू में 12 नंबर पर जंगली मुर्गी का जिक्र किया गया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जंगली मुर्गा संरक्षित प्रजाति का पक्षी है. प्रशासन की ओर से डिनर में मुख्यमंत्री को मुर्गा परोसा गया और मुख्यमंत्री ने इसकी पुष्टि भी की. जयराम ठाकुर ने कहा कि डिनर के समय वह आसपास बैठे लोगों को जंगली मुर्गा परोसने की बात भी कह रहे थे. मुख्यमंत्री के लिए जंगली मुर्गा परोसना दुर्भाग्यपूर्ण है.

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की ओर से इस मामले में नया फरमान जारी किया गया है. इस फरमान में सोशल मीडिया और कई पत्रकारों पर मामला दर्ज किया गया है. भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के पर भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर FIR की जा रही है, जबकि मामला उन लोगों पर दर्ज के जाना चाहिए जिन लोगों ने जंगली मुर्गा मारा. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि जंगली मुर्गा मेन्यू का हिस्सा तभी बना, जब जंगली मुर्गा मारा गया. ऐसे में वह मामला सदन के भीतर भी उठाएंगे. इस पूरे मामले पर दोषियों पर जांच होनी चाहिए.

सुधीर शर्मा का CM सुक्खू पर पलटवार
जंगली मुर्गा प्रकरण पर मामला दर्ज करने को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि डिनर के समय जंगली मुर्गा परोसा जा रहा था. कुछ तस्वीरों में तो दिख रहा है कि मुर्गा परोसा जा रहा है और मुख्यमंत्री खुद भी जंगली मुर्गे का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं. सुधीर शर्मा ने उन पर इस मामले में FIR दर्ज किए जाने को मुख्यमंत्री की बौखलाहट बताया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि वह सरकार के धन्यवाद ही हैं कि उन पर FIR दर्ज की गई. अब इस FIR की जांच के दौरान वाइल्ड लाइफ एक्ट पर भी जांच होगी और दोषियों के नाम सामने आएंगे. 

सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के न जाने दिल के किस कोने में सुधीर शर्मा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि न जाने किस बात का सदमा मुख्यमंत्री को लगा है कि हर बात पर मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें टारगेट किया जाता है. वहीं, मुख्यमंत्री के कांग्रेस से गंदगी जाने वाले बयान को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह वक्त बताएगा की गंदगी कहां है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सुगठित संगठन है. यहां किसी की तानाशाही नहीं चलती है और प्रजातंत्र में फैसला जनता के हाथ में होता है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नियम-67 पर जारी चर्चा, आज भी हंगामे के आसार



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon