AIRR NEWS:Uncovering the Truth: Heroin Worth Rs 100 Crore Seized

HomeCurrent AffairsAIRR NEWS:Uncovering the Truth: Heroin Worth Rs 100 Crore Seized

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 —- AIRR NEWS:The Dark Reality of Drug Trafficking in Delhi-NCR-Heroin Worth Rs 100 Crore Seized

Lower 02 —- Four arrested with heroin worth Rs 100 crore, drugs were supplied in parties of Delhi-NCR

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….Delhi पुलिस की स्पेशल सेल ने चार ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक इंटरस्टेट सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है….इनके कब्ज़े से करीब 100 करोड़ रुपये की 15 किलो की हेरोइन बरामद की गई है….माना जा रहा है कि ये लोग हेरोइन मणिपुर से खरीदकर लाए थे जिन्हें Delhi-एनसीआर में आपूर्ति की जानी थी…म्यांमार से मणिपुर होकर देश में बड़े पैमाने पर हेरोइन आ रही है….Delhi पुलिस की स्पेशल सेल ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मणिपुर के तीन आरोपियों समेत चार को गिरफ्तार किया है…. आरोपी हेरोइन की खेप पहुंचानेDelhi आए थे…- Heroin Worth Rs 100 Crore Seized

पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने अपने बैग में मादक पदार्थ छिपाकर रखा था..स्पेशल सेल की ये टीम मणिपुर, असम और पश्चिम बंगाल से Delhi में मादक पदार्थ आपूर्ति करने वाले गिरोहों पर लगातार काम कर रही थी….इस कार्टेल के सदस्य सीमा पार क्षेत्र म्यांमार से Delhi-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हेरोइन की आपूर्ति करने में शामिल हैं…..पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ये लोग सीमा पार यानी म्यांमार से भारत के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं..

.ये पहले भी बंगाल, बिहार और Delhi एनसीआर की अलग-अलग पार्टियों को ड्रग्स की आपूर्ति कर चुके हैं….कुछ समय से देश में ड्रग्स का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है…हाल ही में ड्रग्स की तस्करी को लेकर बहुत से केस देश में दर्ज हुए हैं…..पुलिस ने मुस्तैदी से ऐसे ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है……इसी साल  जनवरी में Delhi पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था…

इस कार्टेल के साथ एक ईरानी सदस्य को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से करीब 5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई…..ऐसा ही एक ड्रग्स का कार्टेल पंजाब की जेल में चल रहा था…..पिछले साल जनवरी 2023 में, पंजाब पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया…पुलिस के अनुसार, एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल जेल के दो कैदियों सहित चार लोगों द्वारा चलाया जा रहा था….पुलिस ने समय रहते इस कार्टेल का पर्दाफाश किया….

वहीं साल 2023 के अंत में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की 3000 किलोग्राम अफगान हेरोइन जब्त की थी….पुलिस को इतनी बड़ी खेप में ये ड्रग्स बरामद हुई थी…. बाद में, डीआरआई ने इस कार्टेल के सरगना को शिमला से गिरफ्तार कर लिया था….ड्र्ग्स का ये रैकेट देश के युवाओं को गलत रास्ते में डाल रहा है और देश को अंदर से खोखला कर रहा है….पुलिस की ऐसी ही कार्रवाई इस रैकेट की कमर तोड़ सकती है…..ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

RATE NOW
wpChatIcon