Chardham Yatra के लिए इस बार विशेष सुविधा-Helicopter Facility in Chardham Yatra
10 मई से शुरू होने जा रही है यात्रा
इस बार श्रद्धालुओं में उत्साह ज्यादा
पहली बार हेलिकॉप्टर से चारधाम की यात्रा
4 दिन में 14 लाख रजिस्ट्रेशन
पिछली बार 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे
मोबाइल नेटवर्क भी इस बार शानदार
इस बार चार धाम की यात्रा काफी अलग होने वाली है.. क्योंकि इस बर यात्रियों
को विशेष सुविधा मिलेगी… उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने जा रही Chardham Yatra
का उत्साह इस बार काफी ज्यादा है.. बीते 4 दिन में 14 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं… पिछली बार चार महीने में 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.. इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है.. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर के मुताबिक पहली बार चारधाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है.. इसमें 4 लोग एक धाम की यात्रा साढ़े तीन लाख रु. में कर सकते हैं…..यदि चारों धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 1.95 लाख देने होंगे.. किराए में आना-जाना, रुकना, खाना शामिल है.. हेलिकॉप्टर भी वहीं रहेगा… एक ही दिन में वापसी का रेट 1.05 लाख रु. रहेगा… -Helicopter Facility in Chardham Yatra
आपको बता दें कि इसके लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग एक महीने पहले करनी होगी.. सामान्य हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 5% बढ़ा है.. गौरीकुंड से 18 किमी पहले फाटा से केदारनाथ जाते हैं तो एक तरफ का प्रति व्यक्ति किराया 2,886 रु. होगा… पिछली बार ये 2,749 रु. था.. गुप्तकाशी से 4,063 रु. रहेगा, जो 3,870 रु. था.. पहले हेलिकॉप्टर सर्विस की बुकिंग 15 दिन के स्लॉट में होती थी.. इस बार एक माह का स्लॉट रहेगा.. 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और बुकिंग IRCTC की हेलीयात्रा वेबसाइट से 20 अप्रैल से होगी.. आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में अभी भारी बर्फबारी हो रही है. 16 किमी के ट्रैक पर 3 फीट तक बर्फ है..
केदारनाथ धाम में अभी भी 2 से 3 फीट बर्फ है.. जबकि गौरीकुंड से धाम तक 16 किमी का ट्रैक बर्फ में ढंका है.. धाम की यात्रा 10 मई से शुरू होनी है, इसलिए SDRF ने बर्फ हटानी शुरू कर दी है… बाकी तीन धामों के रास्ते खुले हैं.. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि धाम पर बर्फबारी मई के पहले हफ्ते तक चल सकती है.. 15 मई के बाद ही वहां मौसम सामान्य होगा.. वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि चारों धाम 3 हजार मीटर से ऊपर है और पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी हो रही है.. इसलिए श्रद्धालु 7 दिन का प्लान बनाकर निकलें.… वहीं अगर मोबाइल नेटवर्क की बात करें तो केदारनाथ तक सुपरफास्ट नेटवर्क है..
केदारनाथ के पूरे ट्रैक पर 4जी और 5जी नेटवर्क मिलेगा.. इसके लिए 4 टावर लगाए हैं.. पिछले साल इस ट्रैक पर कुछ ही जगह नेटवर्क मिल पाता था… मंदिर पर वाई-फाई का उपयोग करना हो तो सरकारी पर्ची कटवानी पड़ती थी, लेकिन अब वहां भी सुपरफास्ट नेटवर्क रहेगा. अब आपको ऑनलाइन पूरा बुकिंग के बारे में भी जानकारी दे दें… बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह के मुताबिक ऑनलाइन पूजा इस बार 30 जून तक ही होगी… इसमें श्रीमदभागवत पाठ के लिए 51 हजार रु. तो महाभिषेक के लिए 12 हजार रु. तय हुए हैं.. इस तरह की और खबरों को जानने के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…