the Dark Sunday का अनावरण: प्यार, विश्वासघात और बदले की एक मनोरंजक Haseena की कहानी
इश्क़ किस हद तक इंसान को बदल देता है, ये किसी से छुपा नहीं है , इश्क़ ने किसी की ज़िंदगी बना दी और कही पे बर्बाद कर दी , आबाद और बर्बाद की इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी Haseena की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पूरे देश को हिला दिया। यह घटना हुई थी कर्नाटक के उडुपी इलाके में , जहां एक इश्क़ की नाकामी कहे या आपसी रंजिश ये अभी कहना गलत होगा , आने वाले समय में पुलिस जाँच और गवाहों के जरिये ये सब साफ़ हो जायेगा , की हक़ीक़त क्या थी ?
वो Sunday का दिन था। जब उडुपी की रहने वाली Haseena का परिवार घर पर ही रहकर Sunday की छुट्टी का आनंद उठा रहा था। घर में उनकी दोनों बेटियां जिसमे एक की उम्र तेईस साल की और दूसरी की इक्कीस थी जिनका नाम अफनान और अयनाज था और उनका एक चौदह साल का एक बेटा असीम अपने हफ्ते भर की दौड़ भाग के बाद आराम कर रहे थे।
आपको बता दे की Haseena के पति दुबई में नौकरी करते है। आज घर में सिवाए उनकर पति के पूरा परिवार एक जुट था या यु कहे की किस्मत ने उनको एक ही जगह पर आज इक्क्ठा किया हुआ था। क्योंकि आज का ये दिन उनके लिए उनकी ज़िंदगी का आखिरी दिन बनने वाला था।
बाहर ड्राइंग रूम में टीवी पर मधुर गीत बज रहा था और अफनान वही पे सोफे पर बैठकर अपने मोबाइल में कुछ देख रही थी , अचानक उनके खुले हुए दरवाजे से किसी नकाबपोश ने अंदर प्रवेश किया , इससे पहले अफनान कुछ बोल पाती सामने खड़े नकाबपोश ने अपने हाथ में पकडे चाकू से उस पर हमला कर दिया , अपने बचाव में अफनान ने अपने बचाव की कोशिश की इसी कोशिश में हमलावर के द्वारा उसके हाथो पर चाकू से वार हुआ , जैसे ही अफनान ने अपने हाथ पे हुए जख्म को देखा उसकी आंखे में दहशत छा गयी वो डर के मारे जहा थी वही जड़ हो गयी , अचानक अगला प्रहार उसके पेट पर हुआ, इस बार उसकी चीख पुरे घर में गूंज उठी , रसोई में खाना बना रही उसकी माँ बाहर आयी सामने जो हो रहा था उसे देखकर वो न कुछ बोल पा रही थी और ना ही अपनी बेटी को बचाने के लिए आगे बढ़ पा रही थी अचानक हमलावर की निगाह सामने खड़ी हसीना पर गयी और उसके कदम उसकी तरफ बढ़ गए Haseena के पेट में चाक़ू घुसते ही उसके मुँह से चीख निकली जिसे सुनकर अब तक टीवी पे चल रहे किसी मूवी के क्राइम सीन की आवाज समझने वाला असीम और अयनाज भी ड्राइंग रूम में दौड़े आये , तब तक हमलावर उनकी बहन अफनान और माँ हसीना को अपने चाकू के वारो से अधमरा कर चूका था। सामने से आते असीम और अयनाज पर भी उसने पलक झपकते ही वार कर दिया उसके चाकू के एक दो वार में ही दोनों भाई बहन भी नीचे गिरकर दर्द से तड़फने लगे।
अंत मे Haseena की साँस जिस तक उनकी चीखने चिल्लाने की आवाज पहुंच गयी थी , वो भी धीरे धीरे नीचे आई तो हमलावर ने उनकी उम्र का लिहाज़ भी न करके उस पर भी वार कर दिया। आखिर एक ही परिवार के चार लोगो को मौत के आगोश में सुलाने के बाद ही नकाबपोश को राहत मिली।
घर में हो रहे रोने चिल्लाने और मदद की आवाजों से आस पड़ोस के लोग भी बाहर इकठ्ठा हो गए थे , लेकिन की ने भी उस नकाबपोश को रोकने की कोशिश नहीं की , उसी समय गली से गुजरती एक लड़की ने वह भीड़ देखी तो वो भी घर के बाहर आयी तब अंदर जो हो रहा था उसे देखकर उसने हिम्मत दिखाई और पुलिस को फ़ोन किया साथ ही उसने हमलावर को ललकारा , बाहर जमा भीड़ को देखकर नकाबपोश को लगा की अब उसको ये भीड़ मारेगी और पकड़ कर पुलिस को दे देगी उसने चाकू को लहराते हुए खुले हुए दरवाजे से बाहर कदम रखा और धमकी दी की कोई भी उसके पास आया तो उसका भी अंजाम अंदर पड़े लोगो जैसा होगा। दहशत में खड़े लोगो की हिम्मत ही नहीं हुई की वो हमलावर को रोक सके और इसी बीच वो हमलावर वहा से भाग गया ।
किसी फिल्म की कहानी के जैसे ये सब कुछ घटित हुआ जिससे आस पड़ोस के सभी निवासी दहशत में थे। कुछ देर पहले तक जिस घर में लोगों के हंसने बोलने की आवाजें आ रही थी वहां अब मौत का सन्नाटा पसरा हुआ था। घर में हर तरफ खून-खून फैला हुआ था।
चार लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी थी। घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाया गया।
आखिर वो नकाबपोश कौन था ?
उसकी इस परिवार से क्या दुश्मनी थी ?
क्या वजह थी इस हत्या कांड की ?
ये सब सवाल सबके जेहन में कौंध रहे थे।
और यही सब पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ था , आखिर CCTV , फ़ोन कॉल्स और स्थानीय निवासियों से पूछताछ हुई और पुलिस ने आखिरकार इस केस को सुलझा लेने का दावा कर दिया । अगर हम पुलिस जाँच की माने तो ये ये चारों हत्याएं की थी वो था महाराष्ट्र के सैतीस साल का एक व्यक्ति जिसका नाम प्रवीण अरुण चौगले। दरिंदे प्रवीण के अंदर नफरत की ऐसी आग भरी थी जिसने एक पुरे परिवार को तबाह कर दिया।
आपको बता दे की पुलिस जाँच में पाया गया की हसीना की बड़ी बेटी अफनान इसी दरिंदे के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू सदस्य के रूप में काम करती थी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।
लेकिन बात तब बिगड़ी जब प्रवीण की पत्नी को इस अफेयर की भनक लग गयी इसी बात को लेकर प्रवीण की पत्नी ने अफनान के घर आकर उसके साथ मारपीट की। और इस घटना के बाद अफनान ने प्रवीण से बात करना बंद कर दिया था। बाकि एक और बात भी सामने आई है कि अफनान ने प्रवीण से कुछ पैसे लिए हुए थे।
इसके बाद जब अफनान ने प्रवीण से बात करना बंद कर दिया तो ये प्रवीण ने अफनान को वापिस पाने के लिए उसे काफी मनाया समझाया लेकिन जब अफनान नहीं मानी तो प्रवीण बदले की आग में जलने लगा।
आपको बता दे की पुलिस के अनुसार , अपने गुनाह का इकरारनामा प्रवीण कर चूका है पुलिस कस्टडी में खुद प्रवीण ने कबूल किया है वो प्लानिंग के तहत अफनान को मारना चाहता था। उस दिन जब अफनान के घर गया तो बाकी लोग भी बीच में आ गए। अपने आप को किसी भी तरह से पुलिस गिरफ्त से बचाने के लिए उसने अफनान के अलावा उसकी माँ , भाई और बहन का भी कत्ल कर दिया।
प्रवीण के इस खुलाशे से पुलिस संतुष्ट हुई हो ऐसा बिलकुल भी नहीं है पुलिस अभी भी दूसरे नजरिये से इस हत्या कांड की जाँच अभी भी कर रही है।
आपको बता दे की बारह नवंबर को हत्या करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किये गए प्रवीण को श्याम प्रकाश की अदालत में पेश किया गया जहा से उन्होंने प्रवीण को चौदह दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। फिलहाल इसके बाद भारतीय दंड सहिता की धारा तीन सौ दो के तहत प्रवीण पर मुकदमा चल रहा है और अभी तक उसे जमानत नहीं दी गयी है।
तो ये थी आज की हमारी पेशकश बाकि खबरों और जानकारियों के लिए आप जुड़े रहिये AIRR न्यूज़ के साथ
#darksunday #love #betrayal #revenge #udupi #karnataka #india #airrnews