Harbhajan Singh responds on fan rants: आईपीएल में हरभजन सिंह के अलावा वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू जैसे पूर्व क्रिकेटर हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. अब एक फैन ने हिंदी कमेंट्री की गुणवत्ता पर चिंता जाहिर की. जिसके बाद हरभजन सिंह ने फैन को जवाब दिया. दरअसल, उस फैन ने कहा कि मनिंदर सिंह और अरूण लाल जैसे हिंदी कमेंटेटर्स की कमेंट्री में अच्छी जानकारी होती थी, लेकिन आज कल के हिंदी कमेंटेटर्स व्यंग्यात्मक लाइनों से आगे बढ़ नहीं पाते. लिहाजा, क्रिकेट फैन अपने आप को मैच के साथ कनेक्ट नहीं कर पाते.
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने क्या जवाब दिया?
इसके बाद हरभजन सिंह ने जवाब दिया. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि इस जानकारी के लिए आपका शुक्रिया, हम इस पर काम करेंगे. दरअसल, आईपीएल में हरभजन सिंह के अलावा वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, वरुण आरोन, सुनील गावस्कर, अजय जडेजा, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी, सबा करीम, दीप दासगुप्ता, आकाश चोपड़ा हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं.
Thank you for the input . We will work on it 🙏🎙️ https://t.co/tk4m2km6Ga
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 25, 2025
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
इससे पहले मंगलवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया. इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वावी पंजाब किंग्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोर बनाया. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन नॉटआउट बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 232 रन बना सकी. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 74 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-