A Call for Change: Addressing Gujarat’s Alarming Accident Rates-Gujarat Accidents update

Home-road cars A Call for Change: Addressing Gujarat's Alarming Accident Rates-Gujarat Accidents update

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — Beyond the Numbers: The Human Stories behind Gujarat’s Accidents-Gujarat Accidents update

Lower 02 — Understanding the Toll: Analyzing the Deaths in Gujarat’s Accidents

Lower 03 — Unveiling the Tragedy: Gujarat’s Fatal Accidents and Their Impact

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..आज हम आपको अपने इस वीडियो में गुजरात में हुए उन हादसों के बारे में बताएंगे जिसने करीब 5 सालों में सैकड़ों लोगों की जान ले ली है….इस हादसे में कहीं ना कहीं मानवीय भूल और प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है….दरअसल गुजरात के राजकोट में 25 मई  को बड़ा हादसा देखने को मिला, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया…राजकोट के नानामोवा रोड पर स्थित टीआरपी नाम के गेम जोन में भीषण आग लग गई….-Gujarat Accidents update

इस हादसे में करीब 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है….इन 27 लोगों में से 9 बच्चे हैं….इस घटना के बाद से लापता लोगों को तलाशने का काम जारी है….साथ ही ये आशंका भी जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है… आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है ? गुजरात के राजकोट में पिछले डेढ़ साल से संचालित हो रहे टीआरपी गेम जोन में लोगों के लिए तमाम शर्ते लागू की गई थी…जिसमें हादसा होने पर गेम जोन वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं मानी जाएगी…..लेकिन बड़ा सवाल ये है कि लोगों से ढेर सारी शर्तों के जरिए हादसा होने पर भरपाई की क्लेम को छीनने वाले गेम जोन की क्या कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है? अभी तक की जांच में सामने आया है कि ये गेम जोन बिना फायर एनओसी के ही संचालित हो रहा था…आप सोचिए पूरे गुजरात में ऐसे कितने गेम जोन होंगे जहां सुरक्षा को लेकर इस तरह की लापरवाही बरती होगी….-Gujarat Accidents update

जब हादसा हो जाता है, तभी प्रशासन की नींद जागती है….हालांकि ये पहली बार नहीं है जब गुजरात में हुए किसी दुर्घटना में लोगों की मौत हुई है…इससे पहले भी कई घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है….साल 2022 में गुजरात का मोरबी शहर पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका था…दरअसल साल 2022 में मोरबी नदीं पर बना पुल टूट गया था…पुल टूटने के कारण कई लोग नदी में गिर गए….इस घटना में नदी में गिरे 141 लोगों की जान चली गई थी…हालांकि कई लोगों को इस दौरान रेस्क्यू कर लिया गया….वहीं साल 2019 में सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भी आग लगी थी….

इस आग की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी….दरअसल सूरत के इलाके में तक्षशिला ऑर्केड कोचिंग सेंटर में 24 मई 2019 को भीषण आग लगी थी…इस घटना में 22 बच्चों की मौत हो गई थी…इस हादसे का वीडियो जब सामने आया तो लोगों ने देखा कि अपनी जान बचाने के लिए बच्चों ने बिल्डिंग से छलांग तक लगा दी थी…वहीं इसी साल जनवरी 2024 में ही वडोदरा में एक हादसा देखने को मिला था…हरणी झील में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई थी…इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी…इसमें से 15 बच्चों की मौत हुई और 2 शिक्षकों की भी मौत हुई थी…

आपको बता दें कि इस नाव में ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे, जो अपने टीचर्स के साथ स्कूल की तरफ से पिकनिक मनाने गए थे…वहीं साल 2019 में ही अहमदाबाद के कांकरिया बालवाटिका के मनोरंजन पार्क में डिस्कवरी राइड्स ढह गई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी….आप सोचिए इस तरह की मानवीय भूल से कितने लोगों की जान चली जाती है…..आपकी एक लापरवाही कितनों के घर के चिराग को बुझा देती है…ऐसे में आम आदमी और प्रशासन दोनों को सजग रहना चाहिए और ऐसी घटनाओं पर रोकथाम लगानी चाहिए….हमारा ये पूरा वीडियो देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…आप देखते रहिए AIRR NEWS….

Hashtags:

#GujaratAccidents

#RoadSafetyGujarat

#AccidentPrevention

#SafeDrivingGujarat

#GujaratTrafficSafety

#RoadAccidentAwareness

#DriveSafeGujarat

#AccidentFreeGujarat

#GujaratRoadSafety

#SafetyFirstGujarat

#ReduceAccidents

#GujaratTrafficAwareness

#DriveResponsiblyGujarat

#AccidentAwareness

#SafeRoadsGujarat

#GujaratAccidentPrevention

#TrafficSafetyCampaign

#PromoteRoadSafety

#GujaratAccidentStatistics

#StayAlertGujarat

#airr news

RATE NOW
wpChatIcon