gt vs pbks full match highlights punjab kings beat gujarat titans by 11 runs shreyas iyer shashank singh vijaykumar vyshak gt vs pbks ipl 2025

0
17

GT vs PBKS Full Match Highlights: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 243 रन लगाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 232 रन तक ही पहुंच पाई. पंजाब की जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर चमके, जिन्होंने 97 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं शशांक सिंह फिर से टीम के हीरो बने. इस मैच में विजय कुमार वैशाक भी पंजाब किंग्स के ‘साइलेंट’ हीरो बनकर उभरे.

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह चमके

पंजाब के लिए बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. एक तरफ अय्यर ने 42 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. वहीं आखिरी ओवरों में शशांक सिंह ने 16 गेंद मेन 44 रन जड़ डाले. इस छोटी और विस्फोटक पारी के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है. पंजाब के लिए बड़े स्कोर की नींव प्रियांश आर्य ने रखी थी, जिन्होंने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 23 गेंद में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

लक्ष्य के करीब आकर लड़खड़ाई गुजरात

गुजरात को 244 रनों का लक्ष्य मिला था. सामने बड़ा लक्ष्य था तो टीम को तेजतर्रार शुरुआत भी चाहिए थी. हुआ भी कुछ ऐसा ही क्योंकि साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले के भीतर टीम का स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया. गिल 14 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए. जोस बटलर आए तो उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 84 रनों की पार्टनरशिप की. सुदर्शन 41 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए.

जोस बटलर ने 33 गेंद में 54 रन बनाए, लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वो आउट हो गए. शेरफान रदरफोर्ड एक छोर से डटे हुए थे, लेकिन विजयकुमार वैशाक की स्लोवर गेंदें उनपर लगातार हावी हो रही थीं. असल मायनों में देखा जाए तो मैच वहीं पलटा जब 17वें ओवर में विजयकुमार वैशाक ने रदरफोर्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाज के सामने सिर्फ 5 रन दिए थे.



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here