GT vs MI: Phalodi Satta Bazar ने की भविष्यवाणी, IPL में आज जीत के साथ यह टीम बनाएगी क्वालीफायर-2 में जगह | Phalodi Satta Bazar prediction for GT vs MI eliminator match at IPL 2025

0
14

किस टीम को मिलेगा क्वालीफायर-2 खेलने का मौका?

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार गुजरात और मुंबई के बीच आज खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में मुंबई बाज़ी मारकर आईपीएल के क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना सकती है, जहाँ उसे पंजाब किंग्स – पीबीकेएस (Punjab Kings – PBKS) के खिलाफ खेलना होगा। हालांकि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं। ऐसे में अगर गुजरात उलटफेर करते हुए मुंबई को हरा दे, तो हैरानी नहीं होगी।

गुजरात को बटलर की तो मुंबई को रिकेल्टन-जैक्स की खलेगी कमी

आज के मैच में गुजरात के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह इंग्लैंड (England) लौट गए हैं। ऐसे में गुजरात को उनकी कमी खलेगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अब तक बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की है। वहीं मुंबई को रायन रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और विल जैक्स (Will Jacks) की कमी खलेगी, क्योंकि ये दोनों भी साउथ अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड लौट चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड इस समय वेस्टइंडीज़ (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है। वहीं साउथ अफ्रीका कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship – WTC) का फाइनल खेलेगी।

jos

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here