Trending Video: कहते हैं कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है. आपने भी दुनिया में कई सारे रिकॉर्ड कायम होते देखे होंगे जिन्हें सर्टिफाई करने का काम करती है गिनीज बुक संस्था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ही हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला अपनी जांघों की मदद से तरबूजों को तोड़ती दिखाई दे रही है. इस दौरान वो तरबूज को अपनी जांघों के बीच रखती है और ताकत लगाकर तोड़ देती है. ऐसा ये महिला पांच तरबूजों के साथ करती है और वक्त लेती है केवल 60 सेकंड.
महिला ने जांघों से तोड़े तरबूज
एक तुर्की महिला ने केवल अपनी जांघों का इस्तेमाल करके 60 सेकंड के वक्त में पांच तरबूजों को कुचलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शुक्रवार को गोजदे डोगन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी जांघों से भारी भरकम तरबूज तोड़ती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में डोगन को तरबूजों की दो पंक्तियों के बीच बैठे हुए दिखाया गया है, वह एक-एक करके उन्हें उठाती है, कुचलती है और फिर आगे बढ़ने से पहले गंदगी साफ करती दिखाई देती है.
पहले के सारे रिकॉर्ड 60 सेकंड में किए ध्वस्त
इससे पहले भी डोगन फरवरी में ऐसा कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने तरबूज तोड़ने के लिए कम वक्त लिया है. 2017 में, एक ईरानी शख्स ने तीन तरबूजों को सबसे तेजी से तोड़कर इतिहास रच दिया था. 2023 में, उसी शख्स, अश्कन रोहोल्लाह दोशमनजियारी ने चार तरबूजों को एक दूसरे के ऊपर रखने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन अब गोजदे डोगन ने केवल 60 सेकंड में 5 तरबूजों को अपनी जांघों की मदद से तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…नारियल तोड़कर बताएं तो मानें. एक और यूजर ने लिखा…गिनीज बुक क्यों अपना स्तर गिरा रहे हो, किसी को भी रिकॉर्ड का नाम दे दोगे क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कुछ भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग