Lower 01 — A Comprehensive Overview : Coalition Government in 2024-Governments Resurgence update
Lower 02 — 5 Reasons Why a Coalition Government is Essential in 2024
Lower 03 — The era of coalition governments has returned, understand the inside
Hindi Title —-लौट आया गठबंधन सरकारों का दौर, समझिए इनसाइड स्टोरी !
नमस्कार, आप देख रहे हैं Airr News….भले ही 2024 के लोकसभा चुनावों की रफ्तार धीमी रही हो लेकिन इस बार देश की जनता के जो जनादेश दिया है…वो अपने आप में अद्भुत, चौंकने वाला और ऐतिहासिक रहा है…बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा भी छू नहींपाई…नरेंद्र modi तीसरी बार प्रधानमंत्री तो बन गए लेकिन उन्हें इस बार अपने सहयोगियों का सहारा लेना पड़ा…दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव में जनता के फैसले ने सबको हैरान कर दिया…-Governments Resurgence update
कई राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियां धरी की धरी रह गई..तमाम एग्जिट पोल फेल हो गए…नतीजों से पहले लगाए जा रहे सारे कयास और अनुमान ध्वस्त हो गए…कम मतदान की वजह से बीजेपी को नुकसान हुआ और तोइंडिया गठबंधन को फायदा… बीजेपी का कोर वोटर अति विश्वास में वोट करने घर से निकला ही नहीं…असलमायनों में 2024 का जनादेश बीजेपी के लिए खिलाफ रहा और विपक्ष इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र modi की राजनीतिक और नैतिक हार मानकर चल रहा है…
इसमें कोई शक नहीं है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी और प्रधानमंत्री modi के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं…चुनावों से पहले आत्मविश्वास से लबालब बीजेपी के पूरे कुनबे को ये उम्मीद कतई नहीं थी कि उसके साथ ऐसा उलटफेर हो जाएगा…वो भी उत्तर प्रदेश में…इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ने ही बीजेपी को सबसे बड़ा और गहरा ज़ख्म दिया है…नतीजे 2014 और 2019 से बिल्कुल अलग आए हैं…इसके पीछे कम मतदान प्रतिशत भी एक बड़ी वजह हो सकती है…गर्मी कह लीजिए या फिर ओवर कॉन्फिडेंस…बीजेपी को पसंद करने वाले वोटर में वो उत्साह दिखा ही नहीं, जो उसने बीते दो लोकसभा चुनावों में दिखाया था…-Governments Resurgence update
नतीजा ये रहा है कि प्रधानमंत्री के 400 पार के नारे के चक्कर में बीजेपी का कोर वोटर ही उलझ गया और बहुमत वाली बाजी बीजेपी के हाथ से निकल गई…इसके बावजूद बीजेपी पूरे 5 साल गठबंधन वाली सरकार चलाने का दावा कर रही है लेकिन सच्चाई तो ये है कि उसका दावा JDU और TDP जैसे दलों के बिना बेदम नज़र आता है…वहीं, इस बार विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले इंडिया गठबंधन को स्पष्ट जीत तो नहीं मिली लेकिन उसका हाई परफॉर्मेंस बीजेपी को बहुमत से दूर रखने में कामयाब रहा है….
और इसी कामयाबी को पूरा विपक्ष एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रहा है…2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों से ये साफ हो गया है कि…कोई भी दल अपने बूते पर सरकार नहीं बना सकता है….यानि करीब 10 साल बाद देश में फिर से गठबंधन की सरकारें देश को चलाने वाली हैं…ऐसा भी नहीं है कि हमेशा गठबंधन सरकारों का दौर बुरा ही रहा है…कांग्रेस ने इससे भी कम सीटें लाकर डॉ. मनमोहन सिंह कीअगुवाई में UPA की मिलीजुली सरकार चलाई थी…वहीं, अटल-आडवाणी के नेतृत्व में 182 सीटों के साथ बीजेपी भी NDA की सरकार चलाने में कामयाब रही है…
गठबंधन सरकारों कापुरानारिकॉर्ड देखा जाए तो इस बार बीजेपी ज़्यादा मज़बूत और बेहतर स्थिति में नज़र आती है…ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पिछली गठबंधन वाली सरकारों के मुकाबले प्रधानमंत्री modi के नेतृत्व वाली बीजेपी इस बार गठबंधन धर्म को कैसे और कब तक आसानी से निभाती है….राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए Airr News……..
Hashtag —-
#CoalitionGovernmentInsights
#PoliticalAlliancesUnveiled
#BehindTheScenesOfCoalitionGovernments
#CoalitionGovernmentAnalysis
#CoalitionGovernmentStrategies
#CoalitionGovernmentSuccessFactors
#LokSabhaResult2024
#ElectionResults2024
#PoliticalMandate
#GovernmentFormation
#ElectionUpdates
#NewLeadership
#PoliticalAlliance