Government likes Pakistan in West Bengal…BJP’s big allegation on Mamata Banerjee

HomeBlogGovernment likes Pakistan in West Bengal…BJP's big allegation on Mamata Banerjee

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

West Bengal में पाकिस्तान को पसंद करने वाली सरकार…BJP का ममता बनर्जी पर बहुत बड़ा आरोप

जैसे-जैसे 2024 का महासमर नजदीक आ रहा है…राजनीतिक पार्टियों में द्वन्द तेज़ हो गया है…एक दूसरे को कमज़ोर साबित करने, नीचा दिखाने और तमाम आरोप लगाने की मानो होड़ लगी है…BJP और ममता दीदी में तकरार अब आम हो चली है…भले ही ममता दीदी की ओर से सीजन का पहला आम और शॉल जैसे उपहार प्रधानमंत्री मोदी को दिए जाते रहे हों लेकिन राजनीतिक कड़वाहट जस की तस है…पीएम मोदी के खिलाफ ममता एंड गैंग का एक ही एजेंडा है…2024 के चुनाव में पीएम मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकना…और इसी लिए आए दिन ममता समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर ज़हरीले आरोप लगाता रहता है…

विपक्ष के इन्हीं बयनों पर BJP जमकर पलटवार भी करती है…ममता के राज में West Bengal का क्या हाल है किसी से छिपा नहीं है…जिसको लेकर BJP नेता सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि West Bengal में पाकिस्तान को पसंद करने वाली सरकार बैठी हुई है…यानि उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि ममता बनर्जी हिन्दुस्तान नहीं पाकिस्तान को पसंद करती हैं…उसी के हित का सोचती हैं ना कि हिन्दुस्तान का…उन्होंने कहा कि West Bengal में मौजूदा सरकार पाकिस्तान प्रेमी है इसीलिए राज्य में आईएसआई एजेंट रह रहे हैं और उन्हें सरकार का समर्थन मिला हुआ है… 

BJP नेता सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए जो काम कर रहे हैं चाहे वो आईएसआई एजेंट हों या कोई और, पश्चिम बंगाल में एपिक सेंटर बनाकर रह रहे हैं और देश विरोधी काम कर रहे हैं…इनको शह दे रही हैं हमारी मुख्यमंत्री और उनकी सरकार साथ ही TMC पार्टी…

इससे पहले BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की तरह पश्चिम बंगाल में भी योगी आदित्यनाथ जैसा शख्स ही कानून व्यवस्था दुरुस्त कर सकता है…बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं…पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा के लिए बलात्कारियों का एनकाउंटर शुरू कर देना चाहिए…इन सबके बीच एक केस की सुनवाई में कोलकाता हाईकोर्ट की एक टिप्पणी से भी ममता सरकार तिलमिलाई हुई है…कोलकाता हाईकोर्ट ने सीधा-सीधा कहा था कि अगर सरकार अवैध निर्माण गिराने में असमर्थ है तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से बुलडोजर उधार ले ले…

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस के मुद्दे पर भी BJP ने TMC की आलोचना की थी…दरअसल राज्य के स्थापना दिवस को 20 जून से बदलकर 15 अप्रैल करने के प्रयास पर BJP ममता सरकार पर हमलावर है…BJP प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि इस साल राजभवन और उनकी पार्टी ने 20 जून को पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस मनाया था…और अब इसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है…राज्य सरकार पहले ही इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का फैसला कर चुकी है और चाहती है कि विपक्ष इसका समर्थन करे…जो किसी भी हाल में नहीं हो सकता…यानि 2024 के महासमर से पहले ही BJP और TMC आमने सामने हैं…और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है जुबानी जंग तेज होती जा रही है…

#mamtabanergee #mamtadidi #bjp #westbengal #politics

RATE NOW
wpChatIcon