स्पेस जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट बने गोपी थोटाकुरा… जानिए कैसे गए अंतरिक्ष-Gopi Thotakura latest news 

0
82
Gopi Thotakura latest news
Gopi Thotakura latest news

गोपी थोटाकुरा स्पेस जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट-Gopi Thotakura latest news

19 मई को 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस भेजा 

अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन 

आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं 

अंतरिक्ष की सैर करना कभी सपने जैसा हुआ करता था लेकिन अब ये संभव हो गया है.. आप भी अंतरिक्ष की सैर कर सकते हैं.. एक भारतवंशी अब इसी सैर पर जाने वाला है.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 19 मई को 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस भेजा है.. इनमें आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं.. –Gopi Thotakura latest news

30 साल के गोपी स्पेस में बतौर टूरिस्ट बनकर जाने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं..गोपी एक पायलट और एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने फ्लोरिडा में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और दुबई में एमिरेट्स एविएशन यूनिवर्सिटी में एविएशन मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.. ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी एक पायलट और एविएटर हैं, जिसने गाड़ी चलाने से पहले विमान चलाना सीख लिया था। वे एक इंटरनेशनल मेडिकल जेट पायलट के रूप में काम कर चुके हैं.. कॉमर्शियल जेट ​​​​​​के अलावा गोपी बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन, ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून भी उड़ाते हैं.. गोपी थोटाकुरा के अलावा ब्लू ओरिजिन ने 5 और लोगों को स्पेस में घूमने के लिए भेजा है। इनमें मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर, गोपी थोटाकुरा और अमेरिका में पूर्व एयरफोर्स कैप्टन एड ड्वाइट शामिल हैं..-Gopi Thotakura latest news

कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि ब्लू ओरिजिन की सातवीं ह्यूमन स्पेसफ्लाइट NS-25 रविवार सुबह पश्चिम टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई.. इसके पहले भी ब्लू ऑरिजिन ने न्यू शेपर्ड रॉकेट पर 31 लोगों को स्पेस की सैर कराई है। इस रॉकेट का नाम पहले अंतरिक्ष में जाने वाले अमेरिकी यात्री एलन शेपर्ड के नाम पर रखा गया था.. आपको बता दें कि पहले ब्लू ऑरिजिन का स्पेस मिशन 12 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया था.. हालांकि, कुछ सेकेंड बाद रॉकेट में आग लग गई थी। फिर दिसंबर 2023 में इसे फिर से टेस्ट किया गया.. इसके बाद ये रविवार शाम अमेरिका के टेक्सास शहर से स्पेस के लिए लॉन्च किया गया….

ब्लू ऑरिजिन से लोगों को स्पेस का टूर कराने वाले अरबपति और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 20 जुलाई 2021 में खुद स्पेस ट्रैवल करके आए थे.. बेजोस के साथ उनके भाई मार्क, 18 साल के डच टीनेजर ओलिवर डेमेन और 82 साल की वैली फैंक शामिल थीं.. ये लोग 10 से 12 मिनट तक स्पेस में रहे थे..इस उड़ान के बाद उन्होंने स्पेस टूरिज्म की शुरूआत की थी.. 19 मई को लॉन्च हुई ब्लू ओरिजिन की उड़ान स्पेस में जॉयराइड के फ्यूचर मार्केट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.. 

ये लॉन्च ऐसे वक्त हुआ है, जब बोइंग का स्टारलाइनर मिशन हाल ही में 3 बार टल चुका है। हालांकि, उसका मकसद आम लोगों को नहीं बल्कि अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन ले जाना है.. आम लोगों ने पहले भी पैसे देकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की ऑर्बिटल फ्लाइट्स की सवारी की है। हालांकि, यह ट्रैवल सोयूज रॉकेट्स और कैप्सूल्स थे, जिसे रशियन स्पेस एजेंसी ने ऑपरेट करती थी। इसके अलावा ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन के वर्जिन स्पेस शिप यूनिटी स्पेसप्लेन की फ्लाइट सफल रही थी। वे 85 किमी तक गए थे.. वहीं जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी.. इसकी फंडिंग के लिए वो अपने अमेजन के शेयर बेचते रहते हैं.. ब्लू ओरिजिन के वाशिंगटन स्थित हेडक्वार्टर में 3500 से ज्यादा कंर्मचारी हैं। जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ तगड़ा कॉम्पिटीशन है…

ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

TAGS

space tourist gopi thotakura,thotakura,gopi thotakura,antariskh,who is gopi thotakura#airrnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here