google chromecast to lightning port these products and services ended this year

HomeTechnologygoogle chromecast to lightning port these products and services ended this year

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

हर साल की तरह इस साल भी कई सर्विसेस और प्रोडक्ट ने हमारा साथ छोड़ दिया है. मार्केट की बदलती डिमांड और नए प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनियों की नीतियां पुराने प्रोडक्ट्स पर भारी पड़ गईं. टेक्नोलॉजी के विकास ने कुछ सर्विसेस और प्रोडक्ट को पुराना कर दिया है, जबकि कुछ कानून के चलते बंद हो रहे हैं. आइये आज एक नजर ऐसी सर्विसेस और प्रोडक्ट्स पर डालते हैं, जो इस साल बंद हो गए और अब आगे नहीं दिखेंगे.

Humane AI pin

इस डिवाइस की लॉन्चिंग पर बड़ा शोर हुआ था. यह कहा गया था कि यह स्मार्टफोन से लोगों को आजाद कर देगी, लेकिन इसकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. इस AI pin को लॉन्च करने वाली Humane अब HP और दूसरी कंपनियों से अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है. आवाज और इशारों से चलने वाले इस डिवाइस में तकनीकी खामियां आने लगीं और इसकी अधिक कीमत ग्राहकों को खींच नहीं पाई.

Google Chromecast

गूगल ने क्रॉमकास्ट लाइनअप को अगस्त में बंद कर दिया था. तब कंपनी ने भरोसा दिया था कि मौजूदा डिवासेस फंक्शनल रहेंगे. कंपनी ने इसकी जगह Google TV Streamer का ऐलान किया. यह नया डिवाइस बेहतर स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. 

Apple lightning port

लाइटनिंग पोर्ट एक समय पर ऐपल की पहचान रहे थे. micro USB के बेहतर विकल्प के तौर पर लाए गए लाइटनिंग पोर्ट इस्तेमाल करने में आसान थे और इनमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती थी. हालांकि, यूरोपीय संघ ने USB-C पोर्ट को स्टैंडर्ड बना दिया है, जिसके  चलते कानून ऐपल को इसे छोड़ना पड़ा है. अब ऐपल अपने नए प्रोडक्ट्स को USB-C पोर्ट के साथ ही लॉन्च कर रही हैं.

Microsoft Wordpad

विंडोज 11 आने के बाद WordPad पुराने जमाने की बात हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे विंडोज 11 के सभी एडिशन से हटा दिया है और इसकी जगह अब Microsoft 365’s Word लेकर आई है, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है. 

ये भी पढे़ें-

अब फ्री में उठा पाएंगे लाइव टीवी और OTT कंटेट का मजा, BSNL यूजर्स के लिए शुरू हुई ये स्पेशल सर्विस



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon