Gold Silver Rate Decline due to federal Reserve decision of rate cut Silver 2000 rupees slips

HomesuratBusinessGold Silver Rate Decline due to federal Reserve decision of rate cut...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Gold Silver Rate: कीमती मेटल्स सोना और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये दोनों आज बेतहाशा सस्ती होकर मिल रहे है. आज सुबह कारोबार खुलते ही सोने में 750 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर कारोबार देखा जा रहा है. वहीं सुबह चांदी 2150 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती मिल रही थी. सुबह 11 बजे भी सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है.

सोना-चांदी हुए बेतहाशा सस्ते

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 75936 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इसमें 717 रुपये या 0.94 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 75600 रुपये से सस्ता हो गया है. ये इसके फरवरी वायदा के दाम हैं. चांदी के दाम तो आज गिरावट के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस समय चांदी 1980 रुपये या 2.19 फीसदी गिरकर 88,400 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई है.

फेड के फैसले के बाद टूटे सोना-चांदी

ग्लोबल बाजारों में भी सोना और चांदी के दाम में जोरदार गिरावट देखी जा रही है और ये गिरावट फेडरल रिजर्व के रेट कट के फैसले के बाद आई है. फेडरल रिजर्व ने 0.25 फीसदी की कटौती नीतिगत दरों में की है और इसके बाद कल अमेरिकी बाजारों से लेकर आज घरेलू बाजार भी कमजोरी के दायरे में ही झूल रहे हैं. कमोडिटी बाजार भी इस गिरावट की चपेट में आ गए हैं और सोना-चांदी जैसी मेटल्स में कमजोरी देखी जा रही है.

आपके शहर में सोने का ताजा रेट

दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 710 रुपये सस्ता होकर 77,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 650 रुपये सस्ता होकर 77,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
चेन्नई: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 650 रुपये सस्ता होकर 77,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 710 रुपये सस्ता होकर 77,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

ग्लोबल बाजार में सोना और चांदी के दाम

कॉमैक्स पर गोल्ड और सिल्वर के रेट में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है और आज सोना 31.40 डॉलर या 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 2,621.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. ये इसके फरवरी फ्यूचर्स के रेट हैं. इसके अलावा सिल्वर की बात करें तो ये 29.922 डॉलर पर मिल रही है और इसमें 2.66 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें

Rupee Record Low: रसातल में रुपया! फेड के फैसले के बाद पहली बार एक डॉलर के मुुकाबले गिरा 85.07 के नीचे



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon