
पंजाब किंग्स में शामिल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल के नाम आईपीएल में अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘डक’ आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में कुल 19 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो सबसे अधिक है. मैक्सवेल को गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर ने एलबीडबल्यू आउट किया. हालांकि अगर वह रिव्यू लेते तो बच जाते. दरअसल गेंद स्टंप को मिस कर रही थी. खैर, ये अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है. रोहित शर्मा आईपीएल में कुल 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में ही 18वीं बार शून्य पर आउट हुए थे.

आरसीबी के पूर्व प्लेयर दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में कुल 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वह आईपीएल में आरसीबी के आलावा पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.

भारतीय स्पिनर पियूष चावला लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, वह आईपीएल में 16 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. चावला आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स XI पंजाब), कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेयर सुनील नारायण आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं. वह केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक अंदाज में खेलते हैं लेकिन कई बार तेज खेलने के चक्कर में जल्दी आउट भी हो जाते हैं. नारायण आईपीएल में कुल 16 बार ‘डक’ आउट हुए हैं. नारायण आईपीएल में सिर्फ केकेआर के लिए खेले हैं.
Published at : 25 Mar 2025 10:40 PM (IST)