How To Propose A Girl: अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, सबसे जरुरी है कि आप उसे अपनी दिल की बात का इजहार करें. अगर जब तक आप अपनी बात उन तक नहीं पहुंचाएंगे आपके दिल की बात आपके दिल में ही रह जाएगी. इसलिए अगर किसी लड़की को दिल से चाहते हैं तो उसे प्रपोज करें, लेकिन प्रपोज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे आप अपनी बात भी रख देंगे और लड़की भी आपको मना नहीं करेगी.
कैसे करें लड़की को प्रपोज
लड़की के बारे में जानें
जब कभी भी किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उस लड़की के बारे में पता कल लें कि उसका नेचर कैसा है. कई लड़कियां ऐसा होती है, उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करने वाले लड़का अच्छा लगता है तो कुछ लड़कियों को सिंपल तरीका पसंद होता है. इसलिए पहले जान लें और फिर प्रपोज करें.
स्पेशल प्लान बनाएं
अगर किसी लड़की से काफी दिनों से बात कर रहे हैं और उस प्रपोज करना चाहते हैं तो उन्हें एक कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं और वहां उसके मनपंसद डिश ऑर्डर करें और म्यूजिक के साथ अपनी दिल की बात का इजहार करें. ऐसा करने से लड़की भी आपकी बात को टाल नहीं पाएगी.
रोमांटिक माहौल बनाएं
लड़की को किसी बीच पर ले जाएं और जिस वक्त सूरज अस्त होने वाला हो उस वक्त आप उसे प्रपोज करें. इस दौरान पर उन्हें कोई यूनिक गिफ्ट देते हुए अपने दिल की बात रखें, लड़की खुश होकर आपको हां बोल देगी.
फेवरेट प्लेस पर ले जाएं
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले सरप्राइज देते हुए उसे उसके पंसदीदा स्थान पर ले जाएं और वहां एक अच्छा सा माहौल क्रिएट कर अपने दिल की बात रखें.
लव लेटर लिखें
हालांकि यह तरीका कुछ लोगों को काफी पुराना लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए यह काफी रोमांटिक तरीका हो सकता है. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो अपनी सारी फीलिंग्स को एक खत में लिखें और अपने हाथ से लड़की को दें. अब चाहें तो लड़की आपके सामने उसे पढ़ सकती है या फिर बाद में पढ़कर सकती है. अगर आप अपनी फीलिंग्स को अच्छी तरह से सामझाने में सफल हो गए, तो समझिए आपकी बात बन चुकी है.
यादों का लें सहारा
यदि आप कुछ अलग हटकर प्रपोज करते हैं, तो रिजक्ट होने के चांस काफी कम हो जाते हैं. लड़की को प्रपोज करने के लिए लड़की के साथ आपकी जो भी यादें रही हैं, उन्हें एक जगह इकट्ठा करें, फोटोज और कुछ फनी चैट्स के प्रिंट-आउट निकलवाएं और उन्हें किसी अच्छे से बॉक्स में जमाएं. बॉक्स में उन यादों के साथ एक लेटर भी लिखें, जिसमें आपने अपने दिल की बातें लिखी हों. इसके बाद उस बॉक्स को लड़की को खुद जाकर दें.