जर्मनी में इस्लाम विरोधी एक्टिविस्ट पर चाकू से हमला, बचाव करने आए पुलिसकर्मी समेत कई घायल-germany latest update 

HomeBlog जर्मनी में इस्लाम विरोधी एक्टिविस्ट पर चाकू से हमला, बचाव करने आए...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

जर्मनी में एक बार फिर इस्लामिक कट्टरपंथ के चलते खून-खराबे की तस्वीर सामने आई है..जर्मनी के मैनहेम शहर में सेंट्रल स्क्वॉयर पर एक इस्लामिक विचारधारा वाले कट्टरपंथी ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया…इसमें बचाव करने आया एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है…हमलावर ने उसकी गर्दन पर वार किया…पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है…गोली लगते ही पल भर में वो मौके पर ही वो ढेर हो गया…घटना 31 मई की सुबह स्थानीय समय के अनुसार 11:30 बजे के करीब हुई…-germany latest update

बीच शहर हुए इस हमले के बाद जहां हर ओर डर का माहौल है वहीं पुलिस ने इस हमले में घायल लोगों की पहचान जाहिर नहीं की है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जर्मनी में बेहद लोकप्रिय दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और इस्लाम की आलोचना करने वाले माइकल स्टर्जनबर्गर भी इस हमले में घायल हुए हैं…वे एक इस्लाम विरोधी कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए वहां पहुंचे थे…हमले की ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है…इसमें हमलावर लोगों पर चाकू से वार करते दिखाई दे रहा है…इस दौरान जब पुलिसकर्मी उसे रोकने आता है तो हमलावर उसपर भी हमला कर देता है…इसके बाद एक दूसरा पुलिसकर्मी हमलावर को गोली मार देता है जिससे वह जमीन पर गिर जाता है…-germany latest update

रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर राइटविंग एक्टिविस्ट स्टर्जनबर्गर पर हमला करने के लिए ही पहुंचा था…प्रशासन के मुताबिक स्थिति अभी नियंत्रण में है…लेकिन अभी भी हमले का मकसद साफ नहीं है…पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है…अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी ड्यूटी पर हैं और उन्होंने हादसे की जगह को घेर लिया है…हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है…मैनहेम शहर के मेयर क्रिश्चियन स्प्रेच ने इस घटना को लेकर हैरानी जताई है और इसकी निंदा की है…मेयर ने लोगों से अपील की है कि पुलिस जब तक मामले की जांच नहीं कर लेती तब तक वे हमला करने के कारणों को लेकर कोई अटकलें न लगाएं…-germany latest update

जर्मनी में माइकल स्टर्जनबर्गर अपने इस्लाम विरोधी भाषणों के लिए चर्चा में रहते हैं…माइकल स्टर्जनबर्ग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2008 में हुए मुबंई हमले में उनकी पार्टी के एक सहयोगी राल्फ बर्कई की मौत हो गई थी…ये पहली बार था जब उनके मन में इस्लामिक कट्टरपंथियों के प्रति नफरत पैदा हुई…इसके बाद वे जर्मन फ्रीडम पार्टी में शामिल हो गए…साल 2013-16 तक वे जर्मन फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष रहे…इस पार्टी का बाद में अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी में विलय कर दिया गया…मुस्लिम विरोधी विचारों के लिए चर्चित AFD पार्टी जर्मनी में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है…जिसके चलते वो हमेशा से इस्लामिक संगठनों के निशाने पर थे…और इस बार मौका देखकर हमलावर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया…पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है…

  जर्मनी में इस्लामिक विचारधारा वाले कट्टरपंथी ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया

    क्या इस्लामिक कट्टरपंथ जर्मनी में फिर से सिर उठा रहा है?

इस्लामिक कट्टरपंथ से दुनिया को बचाने के लिए क्या करना होगा?

RATE NOW
wpChatIcon