लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित-general election 2024
रायबरेली-वायनाड सीट से राहुल गांधी जीते
रायबरेली-वायनाड में कौन से सीट छोड़ेंगे राहुल ?
क्या प्रियंका के लिए रायबरेली सीट छोड़ेंगे राहुल ?
अपने दम पर अकेले सरकार नहीं बना पाएगी बीजेपी
NDA अलायंस सरकार बनाने की स्थिति में है
लोकसभा चुनाव 2024 की पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है.. इस बार का रिजल्ट कई मायनों में बेहद खास और अलग रहा है.. क्योंकि बीजेपी अकेले दम पर बीजेपी भी सरकार नहीं बना पाई.. ये जरूर है कि NDA सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकल गई है…नमस्का आप देख रहे हैं AIRR NEWS… इस चुनाव ने जहां एक बार फिर NDA को बहुमत दिया तो वहीं, इस बार के जनादेश ने विपक्षी दल को भी आत्मविश्वास से भर दिया है. एनडीए को 294 सीट मिलती दिख रही हैं तो इंडिया गठबंधन को 231 सीट हासिल हो रही हैं.-general election 2024
इस मौके पर 4 जून की शाम को कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस की और इस दौरान सरकार बनाने या विपक्ष में बैठने को लेकर किए गए सवाल के साथ कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसी दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि आप वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीते हैं…अब ऐसे में वो कौन सी सीट होगी जिसे वो छोड़ेंगे.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली में अपनी जीत को लेकर भी बात की...दरअसल, राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड दोनों जगहों से चुनाव लड़ रहे थे. -general election 2024
खास बात यह कि उन्होंने दोनों ही संसदीय सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. रायबरेली में राहुल गांधी ने चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, उन्होंने वायनाड से भी बड़ी जीत हासिल की है. अब स्थिति यह बन रही है कि राहुल गांधी को अपनी कोई एक सीट छोड़नी पड़ेगी. या तो उन्हें रायबरेली का सांसद बन कर रहना होगा, या फिर वो वायनाड से ही संसद पहुंचेंगे. यही सवाल जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया तो राहुल गांधी ने इसे लेकर जवाब दिया है… जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि अब आप अमेठी छोड़ेंगे या रायबरेली.
इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘रायबरेली और वायनाड के जो वोटर्स हैं, उनका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. अब डिसाइड करना है कि कौन सी सीट पर मैं रहूंगा, थोड़ा पूछूंगा, फिर डिसाइड करूंगा. दोनों सीटों पर तो नहीं रह सकते, लेकिन अभी डिसाइड नहीं किया है.’… जाहिर सी बात है इस बात का फैसला करना इतना आसान नहीं होगा.. लेकिन सत्य ये भी है कि राहुल गांधी दोनों सीटों से सांसद नहीं रह सकते.. ऐसे में जो पहले की रणनीति थी उसके मुताबिक वो रायबरेली की सीट छोड़ेंगे.. क्योंकि इस सीट से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी. जो कि कांग्रेस की पहले से ही रणनीति थी…
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई और सवालों का जवाब दिया.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी एक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ी. हम संस्थाओं के खिलाफ लड़े. सभी संस्थाएं हमारे खिलाफ थीं. राहुल बोले- हम यह चुनाव लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ें क्योंकि उन सब पर मोदी सरकार ने कब्ज़ा कर लिया था. ये लड़ाई संविधान बचाने की थी. लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में इंडिया ब्लॉक 231 और एनडीए गठबंधन को 294 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है.. वाकई में इस बार का जो रिजल्ट रहा है वो काफी कुछ सिखाने वाला रहा है.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..
TAGS
#lok sabha chunav results, #wayanad, #congress news, #bjp vs congress, #lok sabha election 2024, #election results, #general election 2024 results, #nda india alliance, #लोकसभा चुनाव रिजल्ट, #लोकसभा चुनाव 2024, #rahul Gandhi #airr news