Lower 01 – What Are the Consequences of Gangster Rohit Godara Recruitment?
Lower 02 – AIRR NEWS:Unveiling the Tactics of Gangster Rohit Godara’s Recruiters
Lower 03 – AIRR NEWS: Revealing the Truth behind Gangster Rohit Godara’s Child Recruits
नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS….Salman Khan के घर के बाहर गैंगस्टर द्वारा शूटिंग करने के बाद अब इन दिनों सभी गैंग्स के शूटर्स की धरपकड़ चल रही है….ऐसे में बहुत से बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं…..उसी में इन दिनों गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम बहुत उछल रहा है…आपको बता दें कि….रोहित गोदारा बिश्नोई गैंग का एक बड़ा नाम है….ये राजस्थान के बीकानेर जिले के कपूरीसर गांव का रहने वाला है…-Gangster Rohit Godara Recruitment?
10वीं की पढ़ाई छोड़ने के बाद रोहित गोदारा मोबाइल मैकेनिक बन गया…उसने बीकानेर में ही बड़ी रिपेयरिंग की दुकान भी खोली…गोदारा पर पहला मुकदमा बीकानेर सदर थाने में अप्रैल 2010 को आर्म्स एक्ट, मारपीट और हत्या के प्रयास का दर्ज हुआ था….दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर कुछ दिन जेल में रहने के बाद रोहित बाहर आ गया…इसके 2 साल बाद रोहित की पत्नी ने उसके खिलाफ 2012 में बीकानेर के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया…
केस दर्ज होने के बाद रोहित गोदारा ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा… इसी दौरान उसके कई गैंगस्टर से संपर्क भी बन गए…शुरुआत में छोटी-मोटी वारदातें शुरू करने के बाद वो राजस्थान में फिरौती किंग के नाम से मशहूर हो गया…वर्तमान में पुलिस तफ्तीश में ये बात सामने आयी है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर उसके शूटर इन दिनों नाबालिग लड़कों की भर्ती करने में लगे हैं….इस नाबालिगों को बड़े क्राइम में यूज़ किया जा रहा है….स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा गैंग के पकड़े गए दो शूटरों के हवाले से ये बड़ा खुलासा किया है….Salman Khan
पिछले कुछ समय पहले जयपुर की बच्चा जेल में बंद 22 नाबालिग वहां की दीवार में सुरंग बनाकर भागे थे…पुलिस का दावा है कि इन नाबालिगों के भागने में रोहित गोदारा के शूटरों का हाथ रहा है….सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों गुरुग्राम के रहने वाले क्रिकेट बुकी सचिन गोदा की रोहतक में गोली मारकर हत्या में भी उन नाबालिगों का यूज किया गया था…पुलिस का ये भी अंदेशा है कि आने वाले समय में इनको बड़ी वारदातों में यूज किया जा सकता है…. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी..
इससे पहले रोहित का नाम राजस्थान के नामी बदमाश राजू ठेहट और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में आया था…लॉरेंस गैंग के साथ मिलने के बाद गोदारा ने हरियाणा-राजस्थान में कई हत्याएं और गैर-कानूनी काम किए हैं….पंजाब में सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड में भी इसका नाम लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में आया था…..आपको बता दें कि रोहित गोदारा 13 जून 2022 को दिल्ली से फरार हो गया था….उसने कोलकाता से पवन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया…
वहां से नेपाल होते हुए दुबई भाग गया…उसकी कई बार लोकेशन कनाडा, अजरबैजान में भी आती है….नाबालिगों को क्राइम की दुनिया में ढकेलने से स्थिति बहुत खराब हो सकती है…..पुलिस के लिए इन छोटे-छोटे बच्चों को पकड़ना और कोर्ट का इनको सजा देना आने वाली जनरेशन पर बहुत बुरा असर डाल सकता है…जो यूथ हमारे देश को आगे बढ़ा सकता है, उसी को ये गैंगस्टर्स अपराधी बना रहे हैं….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……….