gadar 3 release date big update vanvaas actor utkarsh sharma reveals when sunny deol gadar 3 will be released

HomeBollywoodgadar 3 release date big update vanvaas actor utkarsh sharma reveals when...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Utkarsh Sharma Exclusive Interview: साल 2023 में एक फिल्म आई गदर 2, जिसने कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बनाए कि सब धुआं धुआं हो गया. फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ में बनाया गया और फिल्म ने इंडिया में 525 करोड़ के ऊपर कमा डाले यानी कमाई से करीब 9 गुना ज्यादा.

अब इस फिल्म के थर्ड पार्ट को लेकर गदर फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों में अहम रोल निभा चुके उत्कर्ष शर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बड़ा अपडेट दिया है. हाल में ही उत्कर्ष की फिल्म वनवास रिलीज हुई है. वनवास से जुड़ी बातचीत के बीच वो धीरे से गदर 3 को लेकर एक बड़ी बात बोल गए. उन्होंने गदर 3 कब तक आएगी, इस पर खुलासा किया है.

गदर 3 पर क्या बोले वनवास एक्टर उत्कर्ष शर्मा?

उत्कर्ष शर्मा से जब उनकी पुरानी दो ब्लॉकबस्टर गदर और गदर 2 से जुड़ी कुछ मजेदार बातें हो रही थीं उस दौरान एक सवाल जो सबके मन में है कि गदर 3 कब आएगी, पूछा गया. इसके जवाब में उत्कर्ष ने बताया, ”गदर 3 पर काम चल रहा है. कुछ अच्छे आइडियाज हैं हमारे पास, तभी हमने गदर 2 के आखिर में टू बी कंटीन्यूड भी लिखा था.”

Utkarsh Sharma Exclusive Interview: 'गदर 3' से जुड़ा बड़ा अपडेट, जल्द आने वाली है सनी देओल की फिल्म, उत्कर्ष शर्मा ने किया खुलासा

22 साल नहीं लगाएंगे इस बार गदर 3 पर

इसके बाद उत्कर्ष कहते हैं कि उनकी और सनी देओल की फिल्म गदर और गदर 2 के बीच 22 साल का फर्क था क्योंकि पहली फिल्म 2001 में और दूसरी 2023 में आई. अब इसके तीसरे पार्ट के लिए दर्शकों को 22 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

उत्कर्ष कहते हैं, ”फिल्म डेवलपमेंट में है. इस बार 22 साल नहीं लगाएंगे. मूवी को सही टाइम के अंदर ही लाया जाएगा. हम फिल्म का थर्ड पार्ट एकदम और बढ़िया तरीके से दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं.”

आप नीचे वीडियो में बातचीत का ये इंट्रेस्टिंग हिस्सा 15 मिनट 25 सेकेंड से देख सकते हैं.

पुष्पा 3 और गदर 3 कहीं आमने-सामने तो नहीं होंगी?

अल्लू अर्जुन की हालिया ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2 के थर्ड पार्ट पुष्पा 3 द रैम्पेज के बारे में फिल्म के आखिर में हिंट दिया गया था. अभी कोई ऑफिशियल उनाउंसमेंट नहीं हुई है रिलीज डेट को लेकर, लेकिन ये पक्का है कि फिल्म आएगी. अब उत्कर्ष शर्मा ने भी हिंट दिया है कि लंबा टाइम नहीं लेंगे. तो हो सकता है कि ये दोनों फिल्में आसपास ही रिलीज हों. अगर ऐसा होता है तो बॉक्स ऑफिस में ऐसी सुनामी आएगी जो कभी नहीं आई.

गदर और गदर 2 से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें जिनके सामने पुष्पा 2 भी फेल

पुष्पा 2 भले ही ब्लॉकबस्टर बन गई हो और 1000 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली हो, लेकिन ये फिल्म भी अभी तक अपने बजट 500 करोड़ से दोगुना कमाई ही कर पाई है. यानी 2023 की वो फिल्म जिससे सनी देओल ने शानदार कमबैक किया और बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया उस फिल्म के सामने पुष्पा 2 भी पानी कम है.

इसके अलावा, 2001 मे आई गदर का बजट भी बहुत ज्यादा नहीं था. तब फिल्म को 18 करोड़ में बनाया गया था और फिल्म ने 90 करोड़ का कारोबार किया था. यानी ये दोनों ही फिल्में ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर्स हैं और उनके आसपास पहुंचना भी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के लिए बेहद मुश्किल है.

और पढ़ें: साउथ से क्यों पिछड़ता जा रहा बॉलीवुड, ये रहीं कुछ बड़ी वजहें, ‘वनवास’ एक्टर ने किए कई खुलासे



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon