gadar 2 director Anil Sharma said Dharmendra said my sons sunny and boby deol do not have affairs with actresses | ‘मेरे समय में सब हीरोइन पीछे पड़ी रहती थी’, जब Dharmendra ने अफेयर को लेकर की बात, बोले

HomeBollywoodgadar 2 director Anil Sharma said Dharmendra said my sons sunny and...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Dharmendra on Sunny-Bobby Deol Affairs: गदर 2 बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र संग फिल्म अपने में काम किया था. अब अनिल ने तीनों को लेकर बात की और बताया कि धर्मेंद्र ने सनी-बॉबी के अफेयर्स को लेकर क्या कहा था.

‘सनी-बॉबी बहुत सीधे हैं’

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अनिल शर्मा ने बताया, ‘धरम जी, सनी, बॉबी और मैं वैनिटी वेन में साथ बैठे हुए थे. तभी धरम जी ने कहा- ‘मेरे लड़के बड़े सीधे हैं.’ धरम जी को ये एहसास ही नहीं हुआ कि उनके बेटे वहीं बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा- इनका यार कुछ हीरोइन संग चक्कर नहीं चलता कभी. इनको कोई बड़ी हीरोइन मिलती नहीं है कभी दोनों को. और मेरे टाइम को देखो, सब हीरोइन पीछे आती रहती थीं. सब पीछे पड़ी रहती थीं.’

फिर अनिल ने हंसते हुए कहा कि सनी और बॉबी ये सुन रहे हैं. फिर धरम जी भी हंसने लगे. धर्मेंद्र ने हंसते हुए कहा- इनको समझ नहीं आता. बड़े सीधे हैं लड़के. मैं भी बड़ा सीधा हूं, हंसके बोलने लगे. ऐसा कुछ थोड़े ही है.


अनिल ने कहा कि धर्मेंद्र का चार्म मैग्नेटिक था, हर फीमेल एक्टर उनके साथ काम करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि सनी बहुत शर्मीले और सिंपल हैं, वहीं बॉबी का थोड़ा स्टार वाला एटीट्यूड है, वो फैमिली मैन हैं.

वनवास को लेकर चर्चा में अनिल शर्मा

बता दें कि अनिल शर्मा की वनवास हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. 

इसके अलावा अनिल सनी देओल संग गदर 3 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म पर काम चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- Mufasa Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की आवाज में ‘मुफासा’ ने मारी दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर ‘वेनम’ को पछाड़ा





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon