
आईपीएल 2025 भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 1 हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. इस सीजन में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन में 5 बड़े रिकॉर्ड टूटे. इस दौरान विराट कोहली और एमएस धोनी ने भी बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ इतिहास रच दिया.

कोहली ने इस सीजन में एक नया कीर्तिमान रच दिया. कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा. कोहली ने 263 मैचों में 70 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है.

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस साल कुछ खास नहीं कर सकी है. लेकिन धोनी ने एक नया रिकॉर्ड हासिल कर इतिहास रच दिया है. धोनी आईपीएल में स्टंप के पीछे 200 शिकार करने वाले पहले विवकेटकीपर बने हैं. धोनी के 200 शिकारों में 153 कैच और 47 स्टंपिंग शामिल हैं.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन में सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था. वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने थे. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था. पठान ने 37 गेंदों में शतक लगाया था.

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली थी. ये स्कोर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा था. राहुल ने साल 2020 में 132 रनों की पारी खेली थी.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया. पंजाब ने इस सीजन में आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया. पंजाब ने कोलकाता को 111 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद पंजाब ने कोलकाता को सिर्फ 95 रनों पर ऑलआउट कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया.
Published at : 09 May 2025 10:56 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link