First Sawan Somwar 2025 Date 14 July Puja Time Shubh Muhurat of Sawan Somwar Vrat

0
4

First Sawan Somwar 2025: शिवजी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए श्रावण या सावन का महीना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. यह भगवान शिव का प्रिय महीना है. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव का वास धरती पर होता है, इसलिए वे अपने भक्तों की पुकार भी जल्दी सुनते हैं.

वैसे तो सावन का पूरा महीना पर्व की तरह होता है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है, क्योंकि सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही शिव से जुड़े हैं. सावन में पड़ने वाले सोमवार को सावन सोमवारी भी कहा जाता है. इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं. खासकर सावन का पहला और अंतिम सोमवार महत्वपूर्ण होता है. कहा जाता है कि जो लोग यदि सभी सावन सोमवार के व्रत नहीं रख पाते, उन्हें पहला और आखिरी सावन सोमवार व्रत जरूर रखना चाहिए.

बता दें कि इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है जिसकी समाप्ति 9 अगस्त 2025 को होगी. सावन के आखिरी दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाता है. सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे, जिसमें पहला सावन सोमवार व्रत 14 जुलाई को रखा जाएगा. आइये जानते हैं सावन के पहले सोमवार पर कौन से शुभ मुहूर्त रहेंगे और पूजा का समय क्या रहेगा.

सावन पहला सोमवार शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 16 मिनट से 5 बजकर 4 मिनट तक
  • अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक
  • अमृत काल मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट तक
  • प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक

पूजा का शुभ मुहूर्त: सावन के पहले सोमवार पर पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 11:38 AM से 12:32 PM तक रहेगा. हालांकि भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में भी की जा सकती है. वहीं शुभ योग की बात करें तो, सावन के पहले सोमवार पर त्रिपुष्कर योग भी रहेगा. 

सावन सोमवार की तिथियां (Sawan 2025 Somvar Date)

  • पहला सावन सोमवार व्रत: 14 जुलाई 2025
    दूसरा सावन सोमवार व्रत: 21 जुलाई 2025
  • तीसरा सावन सोमवार व्रत: 28 जुलाई 2025
  • चौथा सावन सोमवार व्रत: 4 अगस्त 2025

ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2025 Date: सावन शिवरात्रि कब है, यहां जानें तिथि और शिव पूजा का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here