What are the features of POCO F5 smartphone, including 64MP camera

HomeBlogWhat are the features of POCO F5 smartphone, including 64MP camera

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

POCO F5 स्मार्टफोन, 64MP कैमरा समेत क्या क्या हैं खूबियां

हर किसी को अपनी पॉकेट के मुताबिक अच्छे से अच्छा फोन रखने की इच्छा होती है…लोगों की ज़रूरतें भी अलग-अलग होती हैं उसके हिसाब से ही लोग अपना फोन चुनते हैं…इसी कड़ी में हम लेकर आए हैं POCO F5 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन…वैसे तो इस दाम में भारत में ढ़ेर सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं…ऐसे में POCO F5 5G का मुकाबला काफी टफ होने होने वाला है…फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर, 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्पले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है…इन सभी खूबियों के साथ क्या ये फोन दूसरे फोन के मुकाबले जगह बना पाएगा? आज हम अपने इस वीडियो में इसी की बात करेंगे

POCO F5 5G में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है…इसका रेजॉल्यूशन 2400 x1080 पिक्सल है…जबकि स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है जिससे फोन काफी स्मूथ चलता है…फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है…इसमें डॉल्बी विजन और HDR10+ कंटेंट सपोर्ट दिया गया है…फोन को एक नई Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो 4nm फ्लैगशिप 5G प्रोसेसर है… ये 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में आता है…साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया है…

POCO F5 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है…इसमें 64MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ आता है जबकि 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है…सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है…POCO F5 5G में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी…फोन फुल चार्जिंग में पूरा दिन आराम से निकाल देता है…हालांकि हेवी यूज में फोन करीब 9 से 10 घंटे तक चलता है साथ ही इसे 45 मिनट में जीरो से 100 फीसद तक दोबारा चार्ज किया जा सकता है…

POCO F5 5G प्लास्टिक बॉडी में आता है….फोन तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में आता है…अगर इस्तेमाल की बात करें…तो फोन काफी लाइटवेट और पतला है…जिससे होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होती है…फोन के नीचे की तरफ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, सिम ट्रे और स्पीकर दिया गया है। जबकि ऊपर की तरफ 3.5mm ऑडियो दिया गया है…राइट साइड वॉल्यूम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बटन दिया गया है…ऐसे में अगर प्लास्टिक बॉडी को छोड़ दें तो फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी काफी अच्छी है फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जिससे म्यूजिक का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है 

POCO F5 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड का सबसे ज्यादा कस्टमाइज्ड वर्जन है…ऐसे में इसमें ढ़ेर सारे फीचर और कस्टमाइजेशन के ऑप्शन्स मिलते हैं…यह एक 5G होने के साथ Made in India स्मार्टफोन है…कुल मिलाकर Poco F5 5G एक अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो कम कीमत में ज्यादा फीचर देता है। अगर आप अच्छे प्रदर्शन, अच्छे डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम वाले फोन की तलाश में हैं, तो Poco F5 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प है…इनडोर और आउटडोर इस्तेमाल के दौरान कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन की डिस्प्ले में काफी अच्छे कलर्स मिलते हैं। साथ ही कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो भी अच्छा है। फोन का व्यूइंग एंगल भी अच्छा है। इसके अलावा फोन बिल्कुल बेजेललेस है। मतलब इसमें बेजेल्स न के बराबर हैं। जिससे फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी नजर आती है। साथ ही फोन प्रीमियम फील कराता है।

#pocof5 #poco #smartphone #tech

RATE NOW
wpChatIcon