Fake viral video of News 18 and ABP News showing BJP lead before Delhi elections

HomeFact CheckFake viral video of News 18 and ABP News showing BJP lead...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img




CLAIM

एबीपी न्यूज और न्यूज 18 ने अपने बुलेटिन में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओपिनियन पोल जारी किया. एबीपी ने इस पोल के हवाले से बीजेपी को 49, आप को 16 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

FACT CHECK

बूम ने पड़ताल के दौरान पाया कि एबीपी न्यूज या न्यूज 18 ने ऐसा कोई पोल जारी नहीं किया है. एक्स पर एबीपी न्यूज ने इस संबंध में एक पोस्ट कर इस बुलेटिन को फर्जी बताया. वहीं न्यूज 18 ने भी बूम से की गई बातचीत के दौरान वायरल क्लिप को फेक करार दिया.

दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 2025 की फरवरी में चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एबीपी न्यूज और न्यूज 18 की लगभग एक मिनट की दो क्लिप्स वायरल हो रही हैं. इन क्लिप्स में स्क्रीन पर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के ओपिनियन पोल से संबंधित ग्राफिक्स दिख रहे हैं. एबीपी न्यूज की बुलेटिन में एंकर एक ओपिनियन पोल के हवाले से दावा कर रही है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी को 49, आप को 16 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं न्यूज 18 के बुलेटिन में अनुमान लगाया गया है कि दिल्ली में बीजेपी को 46, आप को 19 और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं.

बूम ने पाया कि दोनों वायरल बुलेटिन फर्जी हैं. एबीपी न्यूज और न्यूज 18 ने इसकी पुष्टि की कि उन्होंने इस तरह की कोई भी खबर या ओपिनियन पोल नहीं चलाई है.

एक्स के वेरिफाइड यूजर अजीत भारती ने एबीपी न्यूज की बुलेटिन को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैं? दिल्लीवाले इतने उब गए हैं या ये ओपिनियन पोल दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर कराया गया है.’

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़त दिखाता न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का फे़क Video वायरल

हालांकि एबीपी न्यूज के खंडन के बाद अजीत ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था. पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.

फेसबुक पर बीजेपी शाहदरा ने न्यूज 18 वाली बुलेटिन को शेयर करते हुए लिखा, ‘Big Breaking दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ओपिनियन पोल. दिल्ली में खिलने वाला है कमल. देखिए…भाजपा को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? आ रही है भाजपा…’

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़त दिखाता न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का फे़क Video वायरल

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक

न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का वायरल वीडियो देखने पर हमने पाया कि दोनों बुलेटिन में एंकर्स मिलती-जुलती बातें बोलते नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा, एबीपी न्यूज की बुलेटिन के अंत में हमें “CapCut” लिखा नजर आया. पड़ताल करने पर हमने पाया कि CapCut एक लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसे TikTok की मूल कंपनी ByteDance ने विकसित किया है. इससे हमें अंदेशा हुआ कि संभवतः इसी ऐप की मदद से वीडियो को निर्मित किया गया है.

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़त दिखाता न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का फे़क Video वायरल

वहीं न्यूज 18 वाली बुलेटिन को गौर से देखने पर हमने पाया कि नीचे झारखंड विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरें चल रही थीं, जबकि वहां चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है.

नीचे एक खबर में लिखा था, “हेमंत सोरेन ने झारखंड में फिर से गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.” जबकि हम जानते हैं कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने पिछले महीने 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इससे साफ था कि न्यूज 18 का यह बुलेटिन एडिटेड है.

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़त दिखाता न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का फे़क Video वायरल

एबीपी न्यूज ने बुलेटिन को फेक बताया

एबीपी न्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस बुलेटिन पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह की कोई भी खबर/ओपिनियन पोल abp न्यूज द्वारा नहीं चलाई गई है.

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़त दिखाता न्यूज 18 और एबीपी न्यूज का फे़क Video वायरल

न्यूज 18 ने भी किया बुलेटिन का खंडन

बूम ने ओपिनियन पोल से संबंधित वायरल बुलेटिन के संबंध में न्यूज 18 से भी संपर्क किया. बूम के साथ की गई बातचीत में न्यूज 18 इंडिया ने भी इसका खंडन करते हुए बुलेटिन को फर्जी बताया.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon