Fake medicines in government hospitals of Delhi.. BJP said – Kejriwal is its businessman. LG said- get the CBI investigation done

HomeCurrent AffairsFake medicines in government hospitals of Delhi.. BJP said - Kejriwal is...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Fake medicines in government hospitals of Delhi.. BJP said – Kejriwal is its businessman. LG said- get CBI investigation done

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं.. BJP बोली- केजरीवाल इसके व्यापारी. LG ने कहा- CBI जांच करवाएं

दिल्ली सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.. शराब घोटाले की फांस के बीच अब नकली दवाओं को लेकर भी सरकार घिरती नजर आ रही है… विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं होने की बात कही है.. इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को जांच कराने का निर्देश दिया है… ये भी कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराएं….मामले पर बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.. इसमें आरोप लगाए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नकली दवाओं के व्यापारी हैं… उनका सब कुछ नकली है…. वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP के नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। ये पार्टी पैसे की भूखी है… अब आपको उपराज्यपाल की चिट्ठी का वो मजमूम भी दिखाते हैं कि आखिर क्या कुछ लिखा है.. दरअसल उपराज्यपाल वीके ​​​​​​सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्‌ठी में कहा है कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है.. उन्होंने दवाओं की खरीद में किए जा रहे खर्च पर चिंता जताई और दावा किया दूसरे राज्यों के सप्लायर और मैन्युफैक्सरर भी इस धांधली में शामिल हैं.. सक्सेना ने विजिलेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सरकारी लैबोरेटरी में जो 43 सैंपल भेजे गए थे, उनमें से तीन सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, जबकि 12 रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं.. इसके अलावा प्राइवेट लैब को जो 43 सैंपल दिए गए थे, उनमें से पांच सैंपल क्वालिटी पर खरे नहीं उतरे.. ​​​​​​​एमलोडिपाइन, लेवेटिरासीटम, पैंटोप्राजोल, सेफ्लैक्सीन और डेक्सामेथासोन जैसी दवाएं सरकारी और प्राइवेट दोनों लैबोरेटरीज में फेल हो गई है… चंडीगढ़ की एक सरकारी लैब में 11 और सैंपल पेंडिंग पड़े हैं.. वहीं, विजिलेंस डिपार्टमेंट का कहना है कि क्योंकि 10% सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, इसलिए सैंपलिंग स्कोप बढ़ाया जाएगा… प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल वो मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो सबसे कम समय में भ्रष्टाचार में नाम कमा लेता है.. दिल्ली के लोग अपनी उम्र 12 साल कम कर चुके हैं… केजरीवाल ने 24 नवंबर 2012 को ट्वीट किया था कि मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब कोई नेता ED, CBI के समन का सम्मान नहीं करता… यहां ED केजरीवाल को तीसरा समन दे चुकी है, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे। उनका सब कुछ नकली ही नकली है, नकली व्यक्तित्व, नकली दवाएं। असली है तो बस भ्रष्टाचार और दिल्ली का प्रदूषण…  इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये किसी भी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को जनता से रोकना चाहते हैं… दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं है.. ये लोग जनता के शत्रु बने हुए हैं… हम दिल्ली की व्यवस्थाओं को लेकर छठ समितियों, मंदिर समितियों, रामलीला समितियों के पास जाएंगे… हमें दिल्ली को बचाना है… दिल्ली की असली सरकार का नकलीपन जनता को दिखाना है… आपको बता दें इससे पहले शराब घोटाले को लेकर सीएम केजरीवाल  को ED ने दो बार समन भेजा लेकिन वो हाजिर नहीं हुए.. अब तीसरी बार वो पेश नहीं होते हैं तो उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है…. 

शराब के बाद दवाओं पर घिरे केजरीवाल

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं- विजिलेंस 

केजरीवाल इसके व्यापारी- बीजेपी

LG ने कहा- CBI जांच करवाएं

#government #hospitals #Delhi #BJP #Kejriwal #CBI #indiangov #2024 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon