Lower 01 — AIRR NEWS: Interesting Facts about the Delhi Elections and Its Candidates
Lower 02 — Exploring the Intriguing Battle of New and Old Faces in Delhi Elections
नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..देश की सरकार Delhi से चलती है और इस बार Delhi में ही सरकार को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकसाथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं…यानि राजधानी Delhi में अब बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी….Delhi में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं और ऐसे में कांग्रेस और आप पार्टी के बीच 3-4 के फॉर्मूले पर बात बनी है यानि 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे… -Facts about the Delhi Elections
सीट शेयरिंग के हिसाब से आम आदमी पार्टी के पास नई Delhi, पूर्वी Delhi, पश्चिमी Delhi और दक्षिणी Delhi की सीटें हैं..वहीं चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी Delhi और उत्तर-पश्चिम की सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई हैं…आम आदमी पार्टी और बीजेपी पहले ही अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं…अब कांग्रेस ने भी Delhi में अपने पत्ते खोलते हुए अपने हिस्से में आई 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है…बीजेपी ने अपनी पुरानी चुनावी रणनीति के हिसाब से Delhi में अपने 6 सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है…वहीं उत्तर-पूर्वी Delhi से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है…- Facts about the Delhi Elections
इस सीट पर मनोज तिवारी का विजय रथ रोकने के लिए कांग्रेस ने पूर्व JNU छात्र संघ अध्यक्ष और अपने युवा नेता कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है…Delhi की चांदनी चौक सीट से कारोबारी नेता प्रवीण खंडेलवाल बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं…उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे भरोसेमंद और अनुभवी नेता जयप्रकाश अग्रवाल को टिकट दिया है…उत्तर-पश्चिम Delhi से बीजेपी की टिकट पर योगेंद्र चंदौलिया मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने उदित राज को मैदान में उतारा है…
ये वही उदित राज हैं जो 2014 में बीजेपी के टिकट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे लेकिन 2019 में टिकट ना मिलने से इन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया…बात पूर्वी Delhi की करें तो यहां से बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है…उनके सामने आप पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार मैदान में होंगे…पश्चिमी Delhi में पिछले दस सालों से सांसद रहे बीजेपी के बड़े नेता प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर इस बार पार्टी ने महिला उम्मीदवार कमलजीत कौर को यहां से प्रत्याशी बनाया है…कमलजीत कौर का सीधा मुकाबला आप पार्टी के महाबल मिश्रा से होगा…
आपको बता दें कि महाबल मिश्रा Delhi के वोटर्स की नब्ज को बेहतर ढंग से समझते हैं और महाबल पहले भी 2 बार कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं…दक्षिण Delhi में बीजेपी के रामबीर बिधूड़ी के सामने आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान चुनौती पेश करेंगे…बात नई Delhi सीट की करें तो यहां से बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है उनके सामने आप पार्टी के सीनियर लीडर और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती होंगे…आपको बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने Delhi की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार Delhi में’आप’ के साथकांग्रेस का हाथ है..ऐसे में Delhi की सियासी जंग और दिलचस्प हो चुकी है… राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..