दो साल से ज्यादा दिन से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध का कोई ओर-छोर नज़र नहीं आ रहा है…रूस यूक्रेन के ऊपर हावी है लेकिन अभी भी कीव पर पूरी तरह से जेलेंस्की का ही कब्ज़ा है…जेलेंस्की भले ही जंग में कमजोर हैं लेकिन पुतिन के हर वार के पलटवार का दम रखते हैं…फिर भी दिन बीतने के साथ जेलेंस्की जंग में पिछड़ते जा रहे हैं…रूसी सेना कीव की ओर अपना एक-एक कदम बढ़ा रही है जो सुपर पावर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के दिल की धड़कन बढ़ा रहा है…-F16 fighter plane to ukrain
इस महाजंग में जहां एक ओर पुतिन की पलटन के सामने जेलेंस्की पस्त हैं…वहीं दूसरी ओर सुपर पावर अमेरिका यूक्रेन के बुझते दिए में तेल डालने के लिए अपने महाविनाशक हथियार सप्लाई कर रहा है…लेकिन पुतिन के जंगी जखीरे के सामने मौत का हर सामान अपने घुटने टेक रहा है…ऐसे में खबर है कि जंग की विभीषिका को देखते हुए पश्चिमी देश उस बारूदी उड़न खटोले को यूक्रेन भेजने वाले है जिसे युद्ध के मैदान का गेमचेंजर कहा जाता है…दरअसल यूक्रेन कई महीनों से F-16 Fighter Jet की मांग कर रहा है…जंग में अपना पलटा भारी करना चाहता है…रूसी सेना को सबक सिखाना चाहता है…वहीं बेल्जियम, डेनमार्क, नॉर्वे और नीदरलैंड ने यूक्रेन को एफ-16 देने का वादा किया है…-F16 fighter plane to ukrain
रूस यूक्रेन वॉर में अब आर-पार वाली जंग शुरू हो गई है…यूक्रेन रूस को सबक सिखाने की तैयारी में है…यूक्रेन के अटैकिंग मोड को देखते हुए ये आशंका बढ़ती जा रही है कि रूस और यूक्रेन की जंग अभी और लंबी चलेगी…रूस की जीत जितनी मुश्किल दिख रही है…अब यूक्रेन की हार भी उतनी ही मुश्किल नजर आ रही है…और उसकी वजह हो सकती है F-16 लड़ाकू विमान…
अब यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट उतरने वाला है…जंग के मैदान में जिसका नाम ही काफी है…खबर है कि यूक्रेन को अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 मिलने वाला है…नैटो के देश डेनमार्क और नीदरलैंड्स जल्द ही यूक्रेन को एफ-16 विमानों की डिलीवरी करने वाले हैं…जिसके बाद कहा जा रहा है कि लड़ाई और भीषण हो जाएगी…F-16 की ताकत से यूक्रेन रूस पर और हमलावर हो जाएगा…
इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बयान सामने आया है…पुतिन ने कहा है कि रूस का किसी भी नाटो देश पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है…वह पोलैंड, बाल्टिक राज्यों पर हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमानों की सप्लाई करते हैं तो उन्हें रूसी सेना मार गिरा देगी…
आपको बता दें कि 2 साल से ज्यादा वक्त से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है…और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की काफी दिनों से पश्चिमी देशों से F-16 की मांग कर रहे हैं…जेलेंस्की और उनकी सेना को लगता है कि एफ 16 की मदद से वो जंग की सूरत बदल सकते हैं…रूस को अपने पैर पीछे खींचने पर मजबूर कर सकते हैं…आपको ये भी बता दें कि विमानों की डिलीवरी से पहले नीदलैंड्स और डेनमार्क की तरफ से यूक्रेन के पायलट को ट्रेनिंग दी जा रही थी और अमेरिका ने कह दिया है कि ट्रेनिंग पूरी होते ही यूक्रेन को विमानों की डिलीवरी की जा सकती है…जिसके बाद रूस पर हमला और घातक हो जाएगा..
यूक्रेन को अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 मिलने वाला है
क्या F-16 के मिलने से यूक्रेन रूस पर और आक्रामक होगा?
रूस-यक्रेन जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका को क्या करना होगा?